दो दिनों में सभी वार्ड में वाटर कनेक्शन देने का काम शुरू होगा
दो दिनों में सभी वार्ड में वाटर कनेक्शन देने का काम शुरू होगा
By SANJAY | June 15, 2025 9:05 PM
गढ़वा.
नगर परिषद गढ़वा के कार्यपालक पदाधिकारी सुशील कुमार ने बताया कि आने वाले एक-दो महीने के अंदर 25 करोड़ की लागत से पाइप लाइन विस्तार की प्रक्रिया वार्डो में जहां-जहां पाइप लाइन विस्तार छूट गया है, वहां शुरू हो जायेगी. वहीं दो दिनों के अंदर रांची से विशेष टीम नगर परिषद गढ़वा पहुंचने वाली है. यह टीम सभी वार्डों में पानी का कनेक्शन डोर-टू-डोर शुरू करेगी. उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना के फॉर्म भरने की प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी है. कई लाभुक फॉर्म पहले से जमा भी कर चुके हैं, जहां-जहां स्ट्रीट लाइट खराब है वहां नगर परिषद के इलेक्ट्रिशियन द्वारा प्राथमिकता के आधार पर मरम्मत का कार्य किया जा रहा है. साथ ही जो सड़क और नाली का कार्य जरूरी है, उन्हें वह स्वयं भी फिजिकल वेरिफिकेशन कर चिह्नित करेंगे एवं फंड को देखते हुए निर्माण कार्य प्रारंभ किया जायेगा. कार्यपालक पदाधिकारी उनसे मिलने गयीं नगर परिषद गढ़वा की पूर्व अध्यक्ष पिंकी केसरी की मांग पर प्रतिक्रिया दे रहे थे. दरअसल श्रीमती केसरी ने नगर परिषद के विकास एवं नागरिक सुविधाओं को बेहतर बनाने के कार्यपालक पदाधिकारी सुशील कुमार से शनिवार को मुलाकात की थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है