सीएचसी भवनाथपुर में रखी एक्सरे मशीन चालू होगी

सीएचसी भवनाथपुर में रखी एक्सरे मशीन चालू होगी

By SANJAY | April 18, 2025 8:57 PM
an image

भवनाथपुर.

भवनाथपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में 2023 में खरीदी गयी डिजिटल एक्स-रे मशीन अब तक चालू नहीं हो सकी है. इसे लेकर भवनाथपुर जिला परिषद सदस्य रंजनी शर्मा ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को पत्र लिखकर मशीन को शीघ्र चालू कराने की मांग की है. इसके बाद मुख्यमंत्री सचिवालय ने अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग के अपर मुख्य सचिव को मामले में समुचित कार्रवाई का निर्देश दिया है. साथ ही एक सप्ताह के भीतर रिपोर्ट देने को भी कहा है. रंजनी ने पत्र में उल्लेख किया है कि भवनाथपुर, खरौंधी, केतार और हरिहरपुर क्षेत्र के हजारों लोगों को सामान्य एक्स-रे सेवाओं के लिए गढ़वा या अन्य दूरदराज के स्थानों का रुख करना पड़ता है. इससे समय और धन दोनों की बर्बादी होती है. उन्होंने कहा कि भवनाथपुर सीएचसी में डिजिटल एक्स-रे मशीन की उपलब्धता आम जनता के लिए स्वास्थ्य सुविधा की दिशा में एक बड़ा कदम होगा. उन्होंने यह भी बताया कि जिला परिषद बोर्ड की कई बैठकों में डिजिटल एक्स-रे मशीन को जल्द शुरू करने का प्रस्ताव पारित हो चुका है, लेकिन अब तक इस दिशा में कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है. इससे क्षेत्र के लोगों में नाराजगी है.
संबंधित खबर और खबरें

यहां गढ़वा न्यूज़ (Garhwa News) , गढ़वा हिंदी समाचार (Garhwa News in Hindi), ताज़ा गढ़वा समाचार (Latest Garhwa Samachar), गढ़वा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Garhwa Politics News), गढ़वा एजुकेशन न्यूज़ (Garhwa Education News), गढ़वा मौसम न्यूज़ (Garhwa Weather News) और गढ़वा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version