बैंक में है कई समस्या, लोग परेशान

बैंक में है कई समस्या, लोग परेशान

By SANJAY | May 13, 2025 9:27 PM
an image

कांडी.

कांडी प्रखंड मुख्यालय स्थित भारतीय स्टेट बैंक और झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक शाखा भगवान भरोसे चल रहा है. इन दोनों बैंक शाखा में ग्राहकों की सुविधा का ख्याल नही रखा जाता है. कई बार ग्राहकों की शिकायत के बाद भी आला अधिकारी यहां की समस्या से अनजान बने हुए हैं. स्टेट बैंक कांडी में कैश की समस्या, नेटवर्क की समस्या और बैंक स्टाफ की समस्या से ग्राहक नाराज रहते हैं. कैश नहीं मिलने से कई ग्राहक शादी-विवाह व इलाज जैसी जरूरतों में अपना पैसा नहीं ले पाते. भारतीय स्टेट बैंक शाखा कांडी में एक आदेशपाल प्रमोद सिंह को छोड़कर कोई भी स्टाफ स्थायी नहीं है. शाखा प्रबंधक व कैशियर अक्सर बदल जाते हैं और किसी तरह काम की खानापूर्ति करते हैं. इससे ग्राहकों को कैश के साथ साथ केवाइसी, डीबीटी व खाता खोलने के काम में परेशानी झेलनी पड़ रही है. उधर झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक में स्टॉप की कमी के चलते ग्राहकों को भारी परेशानी उठानी पड़ रही है. जो स्टॉफ हैं, वे जिम्मेवारी के साथ ग्राहकों का काम नहीं कर पा रहे हैं. इस भीषण गर्मी में भी बैंक में पंखा या कूलर नहीं है. भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य रामलाला दुबे, पूर्व मुखिया बिनोद प्रसाद व मंडल अध्यक्ष शशि रंजन दुबे ने इस समस्या के समाधान की मांग की है.
संबंधित खबर और खबरें

यहां गढ़वा न्यूज़ (Garhwa News) , गढ़वा हिंदी समाचार (Garhwa News in Hindi), ताज़ा गढ़वा समाचार (Latest Garhwa Samachar), गढ़वा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Garhwa Politics News), गढ़वा एजुकेशन न्यूज़ (Garhwa Education News), गढ़वा मौसम न्यूज़ (Garhwa Weather News) और गढ़वा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version