रमकंडा में हर मंगलवार लगता है जाम, बीडीओ-सीओ भी फंसे

रमकंडा में हर मंगलवार लगता है जाम, बीडीओ-सीओ भी फंसे

By SANJAY | April 30, 2025 9:17 PM
feature

रमकंडा. रमकंडा बाजार में मंगलवार को जाम की स्थिति ने आमजन से लेकर प्रशासनिक अधिकारियों तक को परेशान कर दिया. सड़क पर वाहनों की लंबी कतारें लगी रहीं. इसमें प्रखंड विकास पदाधिकारी संजय कोंगाड़ी और अंचल अधिकारी अनिल रविदास के वाहन भी घंटों फंसे रहे. अंततः इन दोनों अधिकारियों को जाम में फंसे अपने वाहन से उतरकर खेत क्यारी के रास्ते पैदल ही अपने सरकारी आवास जाना पड़ा. घंटो बाद जब जाम समाप्त हुआ तो चालक वाहन लेकर आवास गया. उल्लेखनीय है की सड़क के किनारे लगी दुकानों व वहां खड़े वाहनों से ऐसी स्थिति प्रत्येक मंगलवार को होती है. दुकानों के सामने बेतरतीब ढंग से खड़े ऑटो, पिकअप व ठेले सड़क को संकरा बना देते हैं, जिससे जरा सी भी भीड़ बढ़ने पर जाम लग जाता है. प्रत्येक सप्ताह जाम में फंसते हैं अधिकारी हर मंगलवार को लगने वाले जाम में बीडीओ, सीओ व थाना प्रभारी फंस जाते हैं. लेकिन इसके स्थायी समाधान को लेकर अधिकारियों ने अब तक दिलचस्पी नहीं दिखायी है. हालांकि बाजार में पुलिस तैनात रहती है. इसका समाधान किया जायेगा: सीओ इस संबंध में पूछे जाने पर अंचल अधिकारी अनिल रविदास ने कहा की जाम की समस्या का समाधान किया जायेगा.

संबंधित खबर और खबरें

यहां गढ़वा न्यूज़ (Garhwa News) , गढ़वा हिंदी समाचार (Garhwa News in Hindi), ताज़ा गढ़वा समाचार (Latest Garhwa Samachar), गढ़वा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Garhwa Politics News), गढ़वा एजुकेशन न्यूज़ (Garhwa Education News), गढ़वा मौसम न्यूज़ (Garhwa Weather News) और गढ़वा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version