प्रतिनिधि गढ़वा. गढ़वा के एसडीएम संजय कुमार ने मेदिनीनगर के संत मरियम आवासीय विद्यालय में आयोजित संस्कारशाला में भाग लिया . इस दौरान प्रतिस्पर्धा के दौर में शिक्षक, विद्यार्थी और अभिभावकों की चुनौतियां विषय पर व्याख्यानमाला का आयोजन किया गया. इस विषय पर एसडीएम संजय कुमार ने कहा कि सफलता की कोई तयशुदा परिभाषा नहीं होती. पढ़ाई की अवधि से अधिक जरूरी पढ़ाई की गुणवत्ता है. आप चाहे दो घंटे पढ़ें या दस, अगर मन नहीं लगा तो समय व्यर्थ है. सफलता दूसरों की नकल करने से नहीं, बल्कि अपने लक्ष्य को तय कर उस पर दृढ़ता से चलने से मिलती है. उन्होंने कहा कि विद्यार्थी टॉपर्स बनने की दौड़ में अपने स्वाभाविक कौशल को न भूलें. लक्ष्य तय करें और पूरी ईमानदारी से प्रयास करें, सफलता जरूर मिलेगी. परीक्षा की तैयारी में मानसिक दबाव और सामाजिक अपेक्षाएं चुनौतीपूर्ण होती हैं, लेकिन दृढ़ता ही रास्ता दिखाती है. साथ ही एसडीएम अभिभावक को अपने बच्चों पर अंकों का बोझ नहीं डालने की अपील की. उन्होंने कहा कि 60 प्रतिशत अंक लाने वाले भी देश की शीर्ष सेवाओं में हैं. स्कूल के चैयरमैन अविनाश देव ने कहा कि बच्चों में शिक्षा के साथ संस्कार का समावेश करना विद्यालय का लक्ष्य है. मौके पर प्राचार्य आर्दश देव, छात्रावास अधीक्षक उत्कर्ष देव, प्रवीण दुबे, ललन प्रजापति आदि मौजूद थे .
संबंधित खबर
और खबरें