जिले में स्नेक रेस्क्यू के लिए एक भी एक्सपर्ट नहीं, वन विभाग में आवंटन का अभाव

बरसात का मौसम शुरू होते ही गढ़वा जिले में जहरीले सांपों के काटने के मामले प्रतिदिन सामने आ रहे हैं.

By DEEPAK | July 18, 2025 9:58 PM
feature

पीयूष तिवारी, गढ़वा

गढ़वा जिले के 40 वनरक्षियों को मिला है प्रशिक्षणगढ़वा जिले के दोनों वन डिवीजन उत्तरी व दक्षिणी को मिलाकर करीब 80 वनरक्षी पदस्थापित हैं. इसमें से आधे यानि करीब 40 वनरक्षियों को सांप पकड़ने का प्रशिक्षण मिला हुआ है. रांची के महिलांग में वनरक्षियों को बारी-बारी से अन्य जंगली जानवरों का रेस्क्यू करने के साथ सांपों को पकड़ने का प्रशिक्षण लेने के लिए विभाग की ओर से वहां भेजा जाता है. लेकिन सभी वनरक्षी अभी तक यह प्रशिक्षण प्राप्त नहीं कर सके हैं. प्रशिक्षण के उपरांत वनरक्षियों को सांप पकड़ने वाली छड़ (स्नेक हुक), दस्ताने, कंटेनर आदि भी उपलब्ध कराये गये हैं.

सिर्फ जुलाई में 30 लोग सांप काटने के बाद पहुंचे हैं अस्पतालगढ़वा के धुरकी में बीते बुधवार व गुरुवार की रात्रि में एक ही खाट पर सोये दो बच्चों की मौत सांप के काटने से हो गयी है. इस प्रकार से गढ़वा जिले में सांप के काटने के कुल मामले सिर्फ जुलाई महीने में अब तक 30 हो गयी है. जबकि जून महीने में 65 लोग सांप काटने के बाद अस्पताल पहुंचे थे. इसके पूर्व एक अप्रैल से लेकर 31 मई तक 93 मरीज सांप काटने के बाद ईलाज के लिए गढ़वा सदर अस्पताल में भर्ती हुए थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां गढ़वा न्यूज़ (Garhwa News) , गढ़वा हिंदी समाचार (Garhwa News in Hindi), ताज़ा गढ़वा समाचार (Latest Garhwa Samachar), गढ़वा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Garhwa Politics News), गढ़वा एजुकेशन न्यूज़ (Garhwa Education News), गढ़वा मौसम न्यूज़ (Garhwa Weather News) और गढ़वा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version