एक हजार लीटर से अधिक शराब व चार भट्ठियां नष्ट

एक हजार लीटर से अधिक शराब व चार भट्ठियां नष्ट

By SANJAY | May 8, 2025 9:04 PM
an image

गढ़वा.

सदर एसडीएम संजय कुमार ने उत्पाद विभाग, पुलिस, वन विभाग एवं सीआरपीएफ की मदद से बुधवार को मेराल के दुलदुलवा क्षेत्र में अवैध शराब को लेकर सघन अभियान चलाया. अभियान के दौरान गांव के रिहायशी इलाकों के साथ-साथ अमवार एवं भहरवा के जंगलों में भी सर्च अभियान चलाया गया. इस दौरान लगभग 10 कुंटल अर्द्धनिर्मित महुआ शराब को मौके पर ही नष्ट कर दिया गया. साथ ही चार शराब भट्ठियां भी ध्वस्त कर दी गयी. उल्लेखनीय है कि बीते शनिवार को भी सदर एसडीएम ने इसी जंगल क्षेत्र में अबैध शराब को लेकर कार्रवाई की थी. इसी इलाके में आज की कार्रवाई इस सप्ताह की दूसरी बड़ी कार्रवाई है.

अर्द्धनिर्मित महुआ शराब नष्टअभियान के दौरान दुलदुलवा गांव में पांच क्विंटल से अधिक प्रसंस्करित महुआ जावा मिला. वहीं जंगल क्षेत्र में भी पांच ड्रम अर्धनिर्मित शराब मिली, जिसे उत्पाद विभाग, वन विभाग एवं पुलिस कर्मियों ने मौके पर ही नष्ट कर दिया. ड्रम एवं अन्य उपकरण भी तोड़ दिये गये. इस दौरान तैयार शराब पहुंचाने वाले ट्यूब नुमा कुछ कंटेनर भी मिले. संयुक्त टीम ने चार शराब भट्ठियों को भी ध्वस्त किया.

तीन माफियाओं पर होगी कार्रवाईजिनके घर पर या भट्ठियों से अवैध शराब या अर्द्धनिर्मित सामग्री बरामद हुई है. उनके विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई की जा रही है. संजय कुमार ने बताया कि गांव के साव टोला निवासी तीनों आदतन नशा कारोबारी हैं. इन पर उत्पाद विभाग की ओर से प्राथमिकी दर्ज करायी जा रही है.

इस दौरान संजय कुमार ने गांव के युवक युवतियों को भी समझाया कि वे नशे से सतर्क और दूर रहें. भूल कर भी इस नशीले कारोबार में न घुसें और अपना भविष्य अंधकारमय होने से बचायें. उन्होंने यहां के नशा कारोबारियों को भी कड़ी चेतावनी दी कि उन्हें सुधरना ही होगा, क्योंकि उनका धंधा किसी हालत में नहीं चलने दिया जायेगा.

नियमित कार्रवाई जारी रहेगी : अभियान के दौरान मौजूद उत्पाद अधीक्षक निर्मल कुमार ने कहा कि इस इलाके में स्थानीय पुलिस और वन विभाग की मदद से अवैध शराब के विरुद्ध अभियान लगातार जारी रहेगा. इस गांव को ही नहीं बल्कि अन्य गांवों में फैले अवैध शराब के कारोबार के विरुद्ध कार्रवाई करने के लिए वह प्रतिबद्ध हैं. उन्होंने सदर अनुमंडल पदाधिकारी का आभार व्यक्त किया जो इस गांव को नशामुक्त बनाने में इतनी सक्रियता दिखा रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां गढ़वा न्यूज़ (Garhwa News) , गढ़वा हिंदी समाचार (Garhwa News in Hindi), ताज़ा गढ़वा समाचार (Latest Garhwa Samachar), गढ़वा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Garhwa Politics News), गढ़वा एजुकेशन न्यूज़ (Garhwa Education News), गढ़वा मौसम न्यूज़ (Garhwa Weather News) और गढ़वा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version