वज्रपात से तीन की मौत, पांच घायल

वज्रपात से तीन की मौत, पांच घायल

By SANJAY | May 19, 2025 9:13 PM
an image

गढ़वा/ मेराल.

गढ़वा जिले के मेराल थाना में सोमवार की शाम करीब पांच बजे चार अलग-अलग स्थानों पर वज्रपात की घटना हुई. आंधी-पानी के बीच हुए वज्रपात में तीन लोगों की मौत हो गयी. वहीं तीन महिला सहित पांच लोग घायल हो गये. मृतकों में लखेया गांव निवासी शंभू बैठा (55 वर्ष), धर्मेंद्र राम (35 वर्ष) तथा तरूण कुमार देव (18 वर्ष) के नाम शामिल है. जबकि घायलों में लखेया गांव निवासी दिलीप कुमार, कोलोदोहर निवासी राजमति देवी, गेरूआसोती गांव निवासी बेबिया देवी, लातेहार के मनिका निवासी अरविंद कुमार और अरंगी गांव निवासी चितरी देवी शामिल हैं. सभी घायलों को मेराल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लाया गया था. जहां तीन लोगों को मृत घोषित कर दिया गया. जबकि शेष घायलों को बेहतर इलाज के लिए गढ़वा सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. मिली जानकारी के अनुसार शाम करीब पांच बजे आंधी-पानी के बीच मेराल थाना क्षेत्र में चार स्थानों पर वज्रपात हुआ. पहला वज्रपात लखेया गांव में हुआ. वहां शंभू बैठा के घर मेें काम हो रहा था. इसी बीच वज्रपात हुआ. इसमें स्वयं शंभू बैठा और घर में काम कर रहे राजमिस्त्री रेजो गांव निवासी धर्मेंद्र राम की मौत हो गयी तथा काम कर रहा एक मजदूर दिलीप कुमार घायल हो गया. इधर दूसरी घटना मेराल पूरबारा टोला में हुई. यहां वज्रपात की घटना में भाजपा विधायक प्रतिनिधि लालमोहन के पुत्र तरुण कुमार देव की मौत हो गयी. घटना के समय तरुण मेराल पुरबारा टोला स्थित अपने पुराने घर के पास भूसा कस कर रहा था. उसी वक्त वहां वज्रपात हो गया और तरूण इसकी चपेट में आ गया. तरूण अपने पिता का इकलौता पुत्र था. घटना के बाद मेराल बीडीओ सतीश कुमार भगत, सीओ जसवंत नायक एवं थाना प्रभारी विष्णु कांत घटना स्थल पर पहुंचे व शव को अंत्यपरीक्षण के लिए गढ़वा सदर अस्पताल भेजा.

वज्रपात से महिला घायलमेराल थाना क्षेत्र के अरंगी गांव निवासी लखन बिंद की पत्नी चितरी देवी वज्रपात के झटके से घायल हो गयी. उसे गढ़वा सदर अस्पताल में भर्ती किया गया है. परिजनों ने बताया कि चितरी देवी अपने घर में कुछ काम कर रही थी. इसी क्रम में घर के बगल में बारिश के दौरान वज्पात हुआ. इसके झटके से चितरी घायल हो गयी. घटना की जानकारी मिलने के बाद परिजनों ने उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां गढ़वा न्यूज़ (Garhwa News) , गढ़वा हिंदी समाचार (Garhwa News in Hindi), ताज़ा गढ़वा समाचार (Latest Garhwa Samachar), गढ़वा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Garhwa Politics News), गढ़वा एजुकेशन न्यूज़ (Garhwa Education News), गढ़वा मौसम न्यूज़ (Garhwa Weather News) और गढ़वा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version