गढ़वा. पलामू के एके सिंह काॅलेज, जपला में 21 से 22 मार्च तक आयोजित दो दिवसीय विकसित भारत यूथ पार्लियामेंट भाषण प्रतियोगिता में सूरत पांडेय डिग्री काॅलेज एनएसएस के तीन विद्यार्थियों के चयनित होने पर सोमवार को महाविद्यालय में प्राचार्य प्रो निकलेश चौबे ने उन्हे सम्मानित किया. उन्होंने तीनों प्रतिभागियों को बधाई देते हुए राज्य स्तर की प्रतियोगिता के लिए शुभकामनाएं दी. साथ ही राज्य स्तर की प्रतियोगिता के लिए प्रतिभागियों को कड़ी मेहनत करने की सलाह दी. इस संबंध में एनएसएस (राष्ट्रीय सेवा योजना) के कार्यक्रम सह नोडल पदाधिकारी प्रो. कमलेश सिन्हा ने बताया कि जपला में तीन जिले लातेहार, गढ़वा तथा पलामू को मिलाकर नोडल जिला बनाया गया था. वहां दो दिवसीय प्रतियोगिता हुई. इसमें राज्य स्तर के लिए कुल 10 प्रतिभागियों का चयन किया जाना था. इसमें गढ़वा के पांच प्रतिभागी चयनित हुए. इनमें सूरत पांडेय डिग्री काॅलेज की रश्मि कुमारी को द्वितीय, रागिनी कुमारी को चतुर्थ तथा रचित गुप्ता को छठा स्थान प्राप्त हुआ. कार्यक्रम का संचालन डॉ उमेश सहाय ने किया.
संबंधित खबर
और खबरें