हवा में ट्रैफिक रुल: आपका लाडला या लाडली सड़क पर कर रहा ये गलती, तो सावधान! जेब हो जाएगी ढीली

Traffic Rules Violation Fine: आपका लाडला या लाडली अगर सड़कों पर फर्राटे भर रहा है तो सावधान हो जाएं. आपकी जेब ढीली हो जाएगी. नाबालिग गाड़ी चलाते पकड़े गए तो उनसे 25 हजार रुपए जुर्माना वसूलने का प्रावधान है. पुलिस जागरूकता अभियान चलाकर लोगों को जागरूक करने का प्रयास कर रही है, लेकिन सड़कों पर इसका असर नहीं दिख रहा. बालिग और नाबालिग ट्रैफिक रुल की धज्जियां उड़ा रहे हैं.

By Guru Swarup Mishra | June 29, 2025 7:12 PM
an image

Traffic Rules Violation Fine: मझिआंव (गढ़वा), मनोज कुमार दुबे-बिना हेलमेट सड़कों पर हवा से बातें करते आप अक्सर वाहन चालकों को देखते होंगे. बालिग ही नहीं, नाबालिग भी ट्रैफिक रुल ताक पर रखकर सड़कों पर गाड़ियां सरपट दौड़ा रहे हैं. वे भूलकर भी गाड़ी (वाहन) नहीं चलाएं. वर्ना पिता की जेब ढीली हो जाएगी. मोटरसाइकिल पर दो की जगह चार-चार लोग सवार होकर चल रहे हैं. पुलिस का जागरूकता अभियान भी बेअसर दिख रहा है. पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी सुनील कुमार तिवारी ने कहा कि तमाम प्रयास के बाद भी लोग ट्रैफिक रुल का पालन नहीं कर रहे हैं. नाबालिग गाड़ी चलाते पकड़े गए तो अभिभावकों से 25 हजार जुर्माना वसूला जाएगा.

सड़कों पर नाबालिग चला रहे वाहन


गढ़वा जिले के मझिआंव और बरडीहा थाना क्षेत्र में इन दिनों धड़ल्ले से नाबालिग दो पहिया वाहन चलाते देखे जा रहे हैं. बालिग भी ट्रैफिक रुल का पालन नहीं कर रहे हैं. वे भी बिना हेलमेट पहने दो से तीन लोगों को बिठाकर गाड़ी चला रहे हैं. पुलिस जागरूकता अभियान चलाकर बगैर हेलमेट पहने दो पहिया वाहन नहीं चलाने की बार-बार हिदायत दे रही है. इसके बाद भी इसका असर नहीं दिख रहा है.

ये भी पढे़ं: पलामू में 4th ग्रेड बहाली पर सीएम की रोक, 5 जुलाई तक मांगे जा रहे आवेदन, झारखंड के वित्त मंत्री ने दूर कर दिया कंफ्यूजन

तो अभिभावकों को देना होगा 25 हजार जुर्माना


पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी सुनील कुमार तिवारी ने बताया कि आए दिन एक्सीडेंट (सड़क हादसा) से लोगों की मौत हो रही है. पुलिस बार-बार जागरूकता अभियान चला रही है. वाहन चेकिंग के दौरान भी लोगों को बिना हेलमेट पहने दो पहिया वाहन नहीं चलाने की हिदायत दी जा रही है. इसके बाद भी लोग नहीं मान रहे हैं. उन्होंने कहा कि नाबालिग वाहन चलाते हुए पकड़े जाते हैं तो उनके अभिभावकों से 25 हजार रुपए फाइन लेने का प्रावधान है.

ये भी पढे़ं: Cyber Crime: मंजूनाथ भजंत्री की बनायी फेक Facebook ID, फर्जीवाड़े के खिलाफ एक्शन शुरू, रांची DC ने की ये अपील

संबंधित खबर और खबरें

यहां गढ़वा न्यूज़ (Garhwa News) , गढ़वा हिंदी समाचार (Garhwa News in Hindi), ताज़ा गढ़वा समाचार (Latest Garhwa Samachar), गढ़वा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Garhwa Politics News), गढ़वा एजुकेशन न्यूज़ (Garhwa Education News), गढ़वा मौसम न्यूज़ (Garhwa Weather News) और गढ़वा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version