आदिवासी टोला को नल-जल योजना का लाभ नहीं

आदिवासी टोला को नल-जल योजना का लाभ नहीं

By SANJAY | May 22, 2025 9:01 PM
an image

धुरकी.

सरकार का उद्देश्य है कि हर गांव के हर घर में शुद्ध व स्वच्छ जलापूर्ति हो. इसके तहत पंचायत चयनित कर जल जीवन मिशन के तहत जल-नल योजना का लाभ पहुंचाने के लिए योजना शुरू की गयी है. पर गनियारी पंचायत में इस योजना का लाभ ग्रामीणों को सही ढंग से नहीं मिल पा रहा है. विदित हो कि गनियारी खुर्द गांव के आदिवासी टोले के 10 घर का चयन कर एक जलमीनार लगायी गयी है. इससे पाइपलाइन के माध्यम से घर-घर पानी पहुंचने की योजना है. पर इस गर्मी में टोले के ग्रामीणों को जलमीनर से पानी नहीं मिल रहा. मजबूरी में लोग कच्चे कुएं से पानी निकाल कर अपनी दिनचर्या निपटा रहे हैं. यहां के ग्रामीण भवदाल सिंह, हरिहर सिंह, अलीजान सिंह, सरवन सिंह, ब्रह्मदेव सिंह, रीमा देवी व ममता देवी ने कहा कि घर के बगल में जलमीनर तो लगी है पर इससे उन्हें कोई लाभ नहीं है. किसी भी मौसम में दिन भर में इससे 10 बाल्टी पानी भी नही निकलता. नदी-नाले सभी सूख गये हैं. उनकी सबसे बड़ी समस्या पशुओं को पानी उपलब्ध कराना है.
संबंधित खबर और खबरें

यहां गढ़वा न्यूज़ (Garhwa News) , गढ़वा हिंदी समाचार (Garhwa News in Hindi), ताज़ा गढ़वा समाचार (Latest Garhwa Samachar), गढ़वा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Garhwa Politics News), गढ़वा एजुकेशन न्यूज़ (Garhwa Education News), गढ़वा मौसम न्यूज़ (Garhwa Weather News) और गढ़वा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version