नाबालिग से दुष्कर्म करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार

नाबालिग से दुष्कर्म करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार

By SANJAY | May 20, 2025 9:18 PM
an image

रंका.

रंका थाना क्षेत्र के एक गांव में घर में घुसकर नाबालिग लड़की से दुष्कर्म करने की खबर सामने आयी है. पुलिस ने पोक्सो एक्ट का मामला दर्ज कर आरोपी दो युवकों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. इनमें रंका अनुमंडल मुख्यालय के नावादोहर निवासी नंद कुमार सिंंह का पुत्र लव कुमार सिंह तथा कंचनपुर निवासी राजेंद्र भुइयां का पुत्र अनिल भुइयां शामिल हैं. मामला गत वर्ष दशहरा के समय का है. थाना प्रभारी चेतन कुमार सिंह ने कहा कि दोनों आरोपी युवक पिछले वर्ष दशहरा पर्व में नवरात्र के समय 16 वर्षीय नाबालिग के घर में दोनों आरोपी काम (मजदूरी) करने के बहाने घुस गये. नाबालिग को अकेली पाकर उसके साथ दुष्कर्म किया. गौरतलब है कि नाबालिग के पिता की मृत्यु हो गयी है. घर में मां और नाबालिग लड़की ही रहती हैं. घटना के दिन नाबालिग की मां घर में नहीं थी. दुष्कर्म के बाद आरोपी युवकों ने धमकी दी और फरार हो गये. धमकी से डरे – सहमें नाबालिग की मां थाना आने से डरती रही. अभी दो दिन पहले उसने गांव के कुछ लोगों को इस पुरानी घटना की जानकारी दी. इसके बाद सोमवार को वह अपनी बेटी को लेकर थाना पहुंची. और लिखित आवेदन देकर शिकायत की. थाना प्रभारी ने पोक्सो एक्ट का मामला दर्ज कर त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपी युवकों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.
संबंधित खबर और खबरें

यहां गढ़वा न्यूज़ (Garhwa News) , गढ़वा हिंदी समाचार (Garhwa News in Hindi), ताज़ा गढ़वा समाचार (Latest Garhwa Samachar), गढ़वा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Garhwa Politics News), गढ़वा एजुकेशन न्यूज़ (Garhwa Education News), गढ़वा मौसम न्यूज़ (Garhwa Weather News) और गढ़वा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version