दो वर्षीय बच्ची की मौत, परिजनों ने किया सड़क जाम

तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार पिता-बेटी को मारी टक्कर

By Akarsh Aniket | August 4, 2025 10:06 PM
an image

श्रीबंशीधर नगर. अंबालाल पटेल बालिका उच्च विद्यालय के पास सोमवार दोपहर एक दर्दनाक सड़क हादसे में दो वर्षीय बच्ची इनाया खातून की मौके पर ही मौत हो गयी. घटना करीब 12 बजे की है, जब बरडीहा गांव निवासी शाहिद रजा अपनी बेटी को आधार कार्ड बनवाने श्रीबंशीधर नगर लाये थे. लौटते वक्त हाइस्कूल के समीप एनएच-75 पर एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को चपेट में ले लिया. हादसे में मासूम इनाया की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. स्थानीय लोगों की मदद से बच्ची को अनुमंडलीय अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना के विरोध में आक्रोशित लोगों ने बच्ची का शव सड़क पर रखकर एनएच-75 को जाम कर दिया और पीड़ित परिवार को मुआवजे की मांग करने लगे. सावन की अंतिम सोमवारी होने के कारण सड़क पर वाहनों की लंबी कतार लग गयी और जाम से अफरा-तफरी मच गयी. सूचना मिलते ही थाना प्रभारी उपेंद्र कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. छोटे वाहनों को वैकल्पिक मार्गों से निकालने की कोशिश की गयी. जबकि बड़े वाहनों को बायपास की ओर मोड़ा गया. जामस्थल पर पूर्व मंत्री रामचंद्र केशरी, झामुमो जिला उपाध्यक्ष मुक्तेश्वर पांडेय समेत कई नेता पहुंचे और परिजनों को मुआवजा देने की मांग की. एसडीओ प्रभाकर मिर्धा, एसडीपीओ सत्येंद्र नारायण सिंह, पुलिस इंस्पेक्टर रतन कुमार सिंह आक्रोशित लोगों को जामस्थल पर पहुंच समझाने का प्रयास किया. जामस्थल पर महमूद आलम, तस्लीम खान, पूर्व मुखिया मुश्ताक अहमद, सद्दाम आलम, सुधीर प्रसाद, धनंजय सिंह, मुन्ना खान समेत बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद थे.

एक लाख रुपये मुआवजा दिलाने का दिया भरोसा

एसडीओ ने आक्रोशित लोगों को आश्वस्त किया कि पीड़ित परिवार को एक लाख रूपये की सहायता राशि के साथ सरकारी प्रावधानों के तहत अन्य लाभ भी दिये जायेंगे. आश्वासन के बाद जाम समाप्त हुआ. घटना के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सादर अस्पताल भेज दिया है. वहीं, हादसे में शामिल ट्रक को जब्त कर लिया गया है. चालक को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां गढ़वा न्यूज़ (Garhwa News) , गढ़वा हिंदी समाचार (Garhwa News in Hindi), ताज़ा गढ़वा समाचार (Latest Garhwa Samachar), गढ़वा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Garhwa Politics News), गढ़वा एजुकेशन न्यूज़ (Garhwa Education News), गढ़वा मौसम न्यूज़ (Garhwa Weather News) और गढ़वा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version