पश्चिम बंगाल में हो रही लक्षित हिंसा के विरोध में शनिवार को बजरंग दल सह विश्व हिंदू परिषद ने समाहरणालय पर आक्रोश प्रदर्शन किया. साथ ही उपायुक्त की अनुपस्थिति में उप विकास आयुक्त को राष्ट्रपति के नाम आवेदन दिया गया. मौके पर विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने कहा कि बंगाल में वक्फ कानून के विरोध की आड़ में हिंसा फैलायी जा रही है. राष्ट्र विरोधी और हिंदू विरोधी तत्वों को निर्बाध रूप से अपने षडयंत्र को क्रियान्वित करने की खुली छूट दी जा रही है. मुर्शिदाबाद से शुरू हुई हिंसा अब पूरे बंगाल में फैल गयी है. प्रशासन दंगाइयों के खिलाफ कार्रवाई करने में विफल साबित हुआ है.
उपस्थित लोग : मौके पर सोनू सिंह, शुभम कुमार चौबे, अभिमन्यु सिंह, विनय गुप्ता, जीतेंद्र कुमार चौबे, अभिषेक झा, करण चंद्रवंशी, राजा सिंह, प्रिंस कुमार, रौशन कांस्यकार, रविरंजन कुमार, सुधांशु मिश्रा, हर्ष कुमार, उमेश कश्यप, उत्तम कुमार, निखिल तिवारी, आयुष राज, कुमार सुधांकर द्विवेदी, विश्वरंजन, रविंद्र यादव, अंकित दूबे, चंदन स्वामी, पवन कुमार चौधरी व अक्षय कुमार मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है