रमना -विशुनपुरा अंडर पास में भरा पानी, आवागमन बंद

प्रखंड मुख्यालय सहित आस पास के क्षेत्रों में मानसून की बारिश ने किसानों के चेहरों पर खुशी तो देखी जा रही है

By VIKASH NATH | July 17, 2025 6:47 PM
an image

रमना. प्रखंड मुख्यालय सहित आस पास के क्षेत्रों में मानसून की बारिश ने किसानों के चेहरों पर खुशी तो देखी जा रही है वहीं दूसरी ओर लगातार हो रही बारिश के कारण रमना विशुनपुरा की मुख्य सड़क में पड़ने वाले रेलवे की अंडरपास में जल जमाव से आवागमन में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. बारिश के कारण पांच फीट से आठ फीट पानी के जमाव होने से यातायात पूरी तरह ठप हो जा रहा है. बरसात के दिनों में वाहन अंडरपास में फंस जा रहे है वहीं कई यात्री गिरकर घायल हो जाने की शिकायत है. कई लोग जान जोखिम में डालकर इस जलजमाव अंडर पास से बाइक और पैदल आने-जाने को विवश हैं. स्थानीय ग्रामीणों की चिंता है कि अगर बारिश इसी तरह जारी रही तो स्थिति और भी विकट हो सकती है. यह अंडरपास न केवल आवाजाही में बाधा बन रहा है, बल्कि गंभीर दुर्घटनाओं का कारण भी बन रहा है. विशेष रूप से बच्चों, बुजुर्गों और छात्रों के लिए यह मार्ग अब पूरी तरह असुरक्षित हो गया है.

विधायक प्रतिनिधि रोहित वर्मा, मुन्ना पासवान, मुन्ना पांडेय, नीरज गुप्ता, विनोद गुप्ता सहित अंडरपास के पास पहुंचकर जायजा लिया. इस दौरान कहा कि अंडरपास का निर्माण तकनीकी दृष्टिकोण से त्रुटिपूर्ण है और इसमें जल निकासी की कोई समुचित व्यवस्था नहीं की गयी है. बारिश के समय अंडरपास में जलजमाव की गंभीर समस्या उत्पन्न हो सकती है. कहा कि जब तक समुचित निराकरण नहीं हो जाता तब तक रेलवे क्रॉसिंग को फिर से खोला जाय.ताकि आम ग्रामीणों को आवागमन में सहूलियत हो.कहा कि यदि जल्द ही अंडरपास से जल निकासी की उचित व्यवस्था नहीं की गई और रेलवे क्रॉसिंग को फिर से चालू नहीं किया गया, तो वे आंदोलन के लिए बाध्य होंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां गढ़वा न्यूज़ (Garhwa News) , गढ़वा हिंदी समाचार (Garhwa News in Hindi), ताज़ा गढ़वा समाचार (Latest Garhwa Samachar), गढ़वा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Garhwa Politics News), गढ़वा एजुकेशन न्यूज़ (Garhwa Education News), गढ़वा मौसम न्यूज़ (Garhwa Weather News) और गढ़वा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version