गांवों में घटने लगा पानी, किसानों ने ली राहत की सांस

पिछले तीन दिनों से लगातार हो रही बारिश से एवं रिहंद व रामसागर बांध की पानी छोड़ने से सोन नदी किनारे बसे लोहरगड़ा गांव में घुसी पानी धीरे-धीरे कम होने लगी है

By DEEPAK | July 18, 2025 10:09 PM
feature

हरिहरपुर. पिछले तीन दिनों से लगातार हो रही बारिश से एवं रिहंद व रामसागर बांध की पानी छोड़ने से सोन नदी किनारे बसे लोहरगड़ा गांव में घुसी पानी धीरे-धीरे कम होने लगी है. शुक्रवार दोपहर 12 बजे के बाद सोन नदी के जलस्तर में कमी आने लगा है, जिससे क्षेत्र के लोगों ने राहत की सांस ली है.इसका असर सिर्फ लोहरगड़ा ही नहीं, बल्कि हरिहरपुर, मेरौनी, डगर, श्रीनगर और डुमरसोता जैसे आस-पास के गांवों पर भी पड़ा है.खेतों में पानी भर गया था और कई निचले इलाकों में घरों में पानी घुसने की खबरें आयी थीं. गांववासियों में डर का माहौल था, लेकिन अब पानी का बहाव धीमा होने से स्थिति में काफी सुधार देखा जा रहा है.बताते चलें कि प्रशासन ने पहले ही प्रभावित गांवों में अलर्ट जारी कर दिया था. इस आपदा के समय स्थानीय ओपी प्रभारी सैफुल्लाह अंसारी ने दल बल के साथ सोनतटीय क्षेत्र में बराबर मौजूद थे. मुखिया नीलम देव व मुखिया प्रतिनिधि सीताराम शर्मा व रामाकांत, मनोज यादव सहित और प्रतिनिधियों ने बताया, पानी धीरे-धीरे कम हो रहा है. लेकिन अब भी सतर्क रहना है. गांव के लोगों से कहा गया है कि किसी भी स्थिति में नदी के पास न जायें.

संबंधित खबर और खबरें

यहां गढ़वा न्यूज़ (Garhwa News) , गढ़वा हिंदी समाचार (Garhwa News in Hindi), ताज़ा गढ़वा समाचार (Latest Garhwa Samachar), गढ़वा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Garhwa Politics News), गढ़वा एजुकेशन न्यूज़ (Garhwa Education News), गढ़वा मौसम न्यूज़ (Garhwa Weather News) और गढ़वा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version