पति की दूसरी शादी रोकने पहुंची पत्नी और परिजनों पर हमला, मां गंभीर

खरौधी थाना क्षेत्र के सिसरी गांव निवासी लक्ष्मण राम की पत्नी फेकनी देवी उसकी पुत्री पूजा कुमारी उसका पुत्र सोनू कुमार राम व राजा कुमार राम मारपीट की घटना में घायल हो गये

By DEEPAK | May 9, 2025 9:51 PM
an image

प्रतिनिधि, गढ़वा खरौधी थाना क्षेत्र के सिसरी गांव निवासी लक्ष्मण राम की पत्नी फेकनी देवी उसकी पुत्री पूजा कुमारी उसका पुत्र सोनू कुमार राम व राजा कुमार राम मारपीट की घटना में घायल हो गये. इसमें फेंकनी देवी को इलाज के लिए गढ़वा सदर अस्पताल में भर्ती किया गया है. घटना के संबंध में फेंकनी देवी ने आरोप लगाया है कि वह अपनी बेटी की शादी डंडई थाना क्षेत्र के सोनेहारा गांव निवासी नरेश राम का पुत्र हरि राम के साथ 2020 में किया था. इसके बाद से उसके पुत्री के साथ वह लोग मारपीट कर रहे थे. इस बात को लेकर दोनों के बीच आपस में मनमुटाव चल रहा था. इसी क्रम में हरि राम ने पूजा कुमारी को छोड़कर दूसरी शादी मेराल थाना क्षेत्र के रेजो गांव निवासी सुवास राम की पुत्री काजल कुमारी से करने के लिए बात विचार तय हो गयी. इसके बाद गुरुवार की रात्रि काजल कुमारी से शादी करने की जानकारी मिलने के बाद फेंकनी देवी अपनी बेटी पूजा कुमारी अपने पुत्र सोनू कुमार राम, राजा कुमार राम के साथ सोनेहारा गांव पहुंचकर अपने दामाद की शादी रुकवाने का प्रयास किया, तो उसके परिवार के लोग उसे पकड़ कर घर में बंद कर दिया. पूजा कुमारी ने बताया कि उसके पति जब दूसरी शादी कर रहे थे, तब उसने पुलिस को फोन लगाया था. लेकिन पुलिस घटनास्थल पर नहीं पहुंची. शादी के विरोध करने पर उसके पति हरि राम उसका ससुर नरेश राम उसकी सास चंद्रमणि देवी, देवर नक्कू कुमार राम, छोटू कुमार राम,चचेरा ससुर सुरेश राम आदि ने एकजुट होकर उक्त सभी को मारपीट करने लगे. इसके बाद शादी समारोह खत्म होने तक उसकी मां फेकनी देवी को एक घर में बंद कर दिया. शादी समारोह शुक्रवार की सुबह खत्म होने के बाद मारपीट कर छोड़ दिया इसके बाद पूजा कुमारी ने अपनी मां को लेकर गढ़वा सदर अस्पताल पहुंची.

संबंधित खबर और खबरें

यहां गढ़वा न्यूज़ (Garhwa News) , गढ़वा हिंदी समाचार (Garhwa News in Hindi), ताज़ा गढ़वा समाचार (Latest Garhwa Samachar), गढ़वा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Garhwa Politics News), गढ़वा एजुकेशन न्यूज़ (Garhwa Education News), गढ़वा मौसम न्यूज़ (Garhwa Weather News) और गढ़वा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version