कसौधन समाज की महिलाओं ने शहीदों को दी श्रद्धांजलि

कसौधन समाज की महिलाओं ने शहीदों को दी श्रद्धांजलि

By SANJAY | May 11, 2025 9:05 PM
an image

गढ़वा. भारतीय सेना द्वारा चलाये गये ऑपरेशन सिंदूर युद्ध की सफलता के उपलक्ष्य में कसौधन समाज की महिलाओं ने गहरी श्रद्धा और गर्व के साथ सिंदूर उत्सव का आयोजन किया. यह कार्यक्रम डॉ भोला कश्यप के आवास पर आयोजित हुआ. कार्यक्रम के दौरान सभी महिलाओं ने एक-दूसरे को सिंदूर लगाकर भारतीय सेना के सम्मान में अपनी भावनाएं प्रकट की. भारत माता की जय और वंदे मातरम के गगनभेदी नारों से वातावरण गूंज उठा. उपस्थित महिलाओं ने ऑपरेशन सिंदूर युद्ध में शहीद हुए जवानों को भावभीनी श्रद्धांजलि दी और उनकी कुर्बानी को नमन किया. कार्यक्रम में वक्ताओं ने कहा कि जब आतंकवादियों ने भारत की बेटियों और बहनों का सुहाग उजाड़ा, तब देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इन आतंकियों को मिट्टी में मिलाने का संकल्प लिया था. इसे हमारे जाबांज सैनिकों ने दृढ़ता से पूरा किया. उन्होंने कहा कि यह जीत सिर्फ एक सैन्य विजय नहीं, बल्कि हर भारतीय के आत्मसम्मान की विजय है. इस अवसर पर उपस्थित महिलाओं में कसौधन वैश्य समाज की अध्यक्ष कंचन कश्यप, अर्चना कश्यप, नमिता कश्यप, निधि कश्यप, सीमा कश्यप, ममता कश्यप और शोभा कश्यप ने एक स्वर में भारतीय सेना की वीरता को सलाम किया और नारी शक्ति की एकजुटता का संदेश दिया. इस कार्यक्रम ने यह संदेश दिया कि देश की रक्षा में जो वीर बलिदान होते हैं, उन्हें केवल सलामी ही नहीं, बल्कि जन-जन के सम्मान और गर्व की भावना भी मिलनी चाहिए.

संबंधित खबर और खबरें

यहां गढ़वा न्यूज़ (Garhwa News) , गढ़वा हिंदी समाचार (Garhwa News in Hindi), ताज़ा गढ़वा समाचार (Latest Garhwa Samachar), गढ़वा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Garhwa Politics News), गढ़वा एजुकेशन न्यूज़ (Garhwa Education News), गढ़वा मौसम न्यूज़ (Garhwa Weather News) और गढ़वा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version