गढ़वा में विश्व हृदय दिवस पर रन फॉर हार्टस का आयोजन कल

चिनिया रोड स्थित नवनिर्मित समाहरणालय भवन के समीप से यह दोड़ सुबह 6:30 बजे शुरू होगी, जो बाइपास होते हुए टंडवा स्थित शगुन बैंक्वेट हॉल तक जायेगी.

By Prabhat Khabar News Desk | September 28, 2023 1:25 PM
an image

गढ़वा : प्रभात मेडिकल सेंटर के तत्वावधान में 29 सितंबर को गढ़वा में रन फॉर हार्टस का आयोजन होगा. बुधवार को हृदय रोग विशेषज्ञ डीएम कॉर्डियोलॉजिस्ट डॉ पंकज प्रभात ने एक प्रेसवार्ता कर इसकी जानकारी दी. उन्होंने कहा कि रन फॉर हाट्स में उपायुक्त शेखर जमुआर एवं पुलिस अधीक्षक दीपक पांडेय भी उपस्थित रहेंगे. चिनिया रोड स्थित नवनिर्मित समाहरणालय भवन के समीप से यह दोड़ सुबह 6:30 बजे शुरू होगी, जो बाइपास होते हुए टंडवा स्थित शगुन बैंक्वेट हॉल तक जायेगी. वहां सभागार में एक सेमिनार का आयोजन किया गया है. इस दौरान बाहर से आ रही टीम दिल का दौरा पड़ने पर तत्काल मरीज को सहायता पहुंचाने के लिए सीपीआर डेमोस्ट्रेशन का प्रर्दशन कर लोगों को जागरूक करेगी.

घर में दी जा सकती है सहायता :

डॉ प्रभात ने कहा कि दिल का दौरा पड़ने के बाद हम घर में मरीज को तत्काल सहायता देकर उसकी जान बचा सकते हैं. उन्होंने कहा कि सेमिनार में दिल को सुरक्षित रखने को लेकर कई महत्वपूर्ण जानकारियां साझा की जायेगी.

सल्फास खाकर महिला ने की आत्महत्या

मझिआंव थाना क्षेत्र के बोदरा गांव के महुगांई टोला निवासी हिमांशु कुमार यादव उर्फ पलटन की पत्नी सोनी देवी ( 25 वर्ष) ने सल्फास खाकर आत्महत्या कर ली. परिजनों ने बताया कि सोनी देवी के चाचा के मरने के बाद से उसकी दिमागी हालत ठीक नहीं थी. उसका इलाज रांची से चल रहा था. बुधवार को वह घर में अकेली थी. इसी दौरान उसने सल्फास खा लिया. इसकी जानकारी होने पर अपने निजी वाहन से आनन-फानन में स्थानीय रेफरल अस्पताल लाया गया. वहां ड्यूटी पर तैनात डॉ शमशेर सिंह ने प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए गढ़वा सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. सोनी देवी को परिजनों द्वारा गढ़वा सदर अस्पताल लाने के बाद चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया.

संबंधित खबर और खबरें

यहां गढ़वा न्यूज़ (Garhwa News) , गढ़वा हिंदी समाचार (Garhwa News in Hindi), ताज़ा गढ़वा समाचार (Latest Garhwa Samachar), गढ़वा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Garhwa Politics News), गढ़वा एजुकेशन न्यूज़ (Garhwa Education News), गढ़वा मौसम न्यूज़ (Garhwa Weather News) और गढ़वा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version