Giridih News: गिरिडीह जिले के 108 एम्बुलेंस कर्मी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर उतर गये हैं. उन्होंने गिरिडीह स्टेडियम के समक्ष एक बार फिर विभाग द्वारा आश्वासन के बाद भी मांग पूरी नहीं करने को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल का ऐलान किया है. इस दौरान 108 एंबुलेंस कर्मियों ने स्वास्थ्य मंत्री के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की. इस संबंध में जानकारी देते हुए 108 कर्मियों ने बताया कि पूर्व में हड़ताल किए जाने के बाद उनकी मांगों को पूरी करने का आश्वासन मिला था, लेकिन यह आश्वासन न तो अब तक पूरा हुआ है और न ही उनकी मांग पूरी हुई है जिस कारण उनका घर चलाना भी दुर्लभ हो गया है. बताया कि फरवरी में सम्मान फाउंडेशन नाम की कंपनी एम्बुलेंस चलाने का टेंडर ली है, लेकिन वह सभी को सरकार द्वारा तय मजदूरी का भुगतान नहीं कर के किसी को 2500, किसी को 3000 आदि का भुगतान कर रही है. उन्होंने बताया कि उन्हें न तो अब तक आउटसोर्सिंग कंपनी की ओर से नियुक्ति पत्र दिया गया है और ना ही वेतन में बढ़ोतरी की गई है और सबसे बड़ी दुःख की बात यह है कि उनका वेतन भी सही से और समय पर नहीं दिया जा रहा है जिसके कारण कर्मियों को गाड़ी का किस्त भरने, परिवार का भरण पोषण करने सहित अन्य के लाले पड़ गये हैं. उन्होंने बताया कि इस संबंध में कई बार उनके द्वारा हड़ताल किया गया और कई बार कंपनी एवं विभाग को आवेदन देकर उनकी मांगों को पूरी कारण की गुहार लगाई गई, लेकिन अब तक इसपर कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है. मौके पर जिलाध्यक्ष बबलू तांती समेत जिले भर के एंबुलेंस कर्मी शामिल थे.
संबंधित खबर
और खबरें