Giridih News: झारखंडधाम में 108 दिनों का अखंड कीर्तन शुरू
Giridih News: झारखंडधाम में शनिवार को विश्व कल्याण की कामना के लिए 108 दिनों का अखंड कीर्तन शुरू हुआ. कीर्तन काशी विश्वनाथ, वैद्यनाथधाम, झारखंडीधाम होते हुए अयोध्या तक 1200 किमी दंडवत यात्रा पूरी कर बिसनपुर चकाई बिहार के उपेंद्र राय उर्फ उधो राय करना रहे हैं.
By MAYANK TIWARI | May 3, 2025 11:30 PM
कीर्तन 51 फीट ऊंची बजरंग बली मंदिर के प्रांगण में हो रही है. उपेंद्र 11 महीने की दंडवत यात्रा कर झारखंडधाम पहुंचे हैं. इसके लिए दिव्य ज्योत जलाये गये हैं. कीर्तन में आचार्य अनिल पंडा, कृष्णा पंडा सहित यहां के श्रद्धालु शामिल हो रहे हैं.
आयोजन को सफल बनाने में ये लोग रहे सक्रिय
सफल बनाने में पुजारी नरेश पंडा, राहुल पंडा, अनिल पंडा, मालती देवी, किशुन पंडा, नकुल पंडा, नंदकिशोर पंडा, इतवारी महतो, मोती पंडा आदि सक्रिय हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां गिरिडीह न्यूज़ (Giridih News) , गिरिडीह हिंदी समाचार (Giridih News in Hindi), ताज़ा गिरिडीह समाचार (Latest Giridih Samachar), गिरिडीह पॉलिटिक्स न्यूज़ (Giridih Politics News), गिरिडीह एजुकेशन न्यूज़ (Giridih Education News), गिरिडीह मौसम न्यूज़ (Giridih Weather News) और गिरिडीह क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .