Giridih News :रक्तदान शिविर में 115 यूनिट ब्लड संग्रहित

Giridih News :शहर के विश्वनाथ नर्सिंग होम परिसर में मारवाड़ी जिला सम्मेलन व मारवाड़ी युवा मंच के संयुक्त तत्वाधान में वृहत रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. इस शिविर का उद्घाटन डीसी रामनिवास यादव ने किया.

By PRADEEP KUMAR | June 21, 2025 11:32 PM
feature

शहर के विश्वनाथ नर्सिंग होम परिसर में मारवाड़ी जिला सम्मेलन व मारवाड़ी युवा मंच के संयुक्त तत्वाधान में वृहत रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. इस शिविर का उद्घाटन डीसी रामनिवास यादव ने किया. इस मौके पर एसडीएम श्रीकांत यशवंत विस्पुते, एएसपी सुरजीत कुमार, सिविल सर्जन डॉ एसपी मिश्रा व रेड क्रॉस के चेयरमेन अरविंद कुमार समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित थे. कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों के स्वागत के साथ हुई. मारवाड़ी जिला सम्मेलन के अध्यक्ष श्रवण केडिया की अगुआई में आयोजित स्वागत समारोह में डीसी, एएसपी, एसडीएम, सीएस, रेड क्रॉस के पदाधिकारियों के साथ मीडिया कर्मियों का स्वागत पुष्प गुच्छ व मोमेंटो देकर किया गया. उद्घाटन सत्र के बाद रक्तदान का सिलसिला शुरू हुआ जो देर शाम तक चलता रहा. इस वृहत रक्तदान शिविर में 115 से अधिक लोगों ने रक्तदान किया. इसमें कई लोगों पहली बार रक्तदान किया. शिविर की खास बात यह रही कि आज पुरुषों के साथ कई महिलाओं ने भी रक्तदान किया जिन्हें अतिथियों ने सर्टिफिकेट व मोमेंटो देकर प्रोत्साहित किया गया. इसके पूर्व डीसी ने अपने संबोधन में आयोजकों की सराहना व रक्तदाताओं को बधाई देते हुए लोगों से स्वैच्छिक रक्तदान के लिए आगे आने की अपील की. एएसपी व एसडीएम समेत कई लोगों ने संबोधित किया. कार्यक्रम का संचालन रेडक्रॉस के चेयरमैन अरविंद कुमार व सुनील मोदी व धन्यवाद ज्ञापन प्रदीप अग्रवाल ने किया. शिविर को सफल बनाने में डॉ एस के डोकानिया, डॉ नीरज डोकानिया, पंकज राठी, निर्मल सलामपुरिया, राहुल केड़िया, संजय शर्मा, विकास खेतान, दिनेश खेतान आदि ने अहम भूमिका निभाई. मौके पर चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष निर्मल झुनझुनवाला, रेडक्रॉस के सचिव विवेश जालान, डिप्टी चेयरमैन चरणजीत सिंह सलूजा, संयुक्त सचिव डॉ निकिता गुप्ता, कोषाध्यक्ष मुकेश जालान, कार्यकारिणी सदस्य मदनलाल विश्वकर्मा, डॉ तारकनाथ देव, संजय भूदोलिया, नील कमल भरतिया, नवीन सेठी समेत शहर के कई गणमान्य लोग उपस्थित थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां गिरिडीह न्यूज़ (Giridih News) , गिरिडीह हिंदी समाचार (Giridih News in Hindi), ताज़ा गिरिडीह समाचार (Latest Giridih Samachar), गिरिडीह पॉलिटिक्स न्यूज़ (Giridih Politics News), गिरिडीह एजुकेशन न्यूज़ (Giridih Education News), गिरिडीह मौसम न्यूज़ (Giridih Weather News) और गिरिडीह क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version