Giridih News: कोढ़ा गैंग के दो शातिर अपराधी गिरफ्तार, लाखों की छिनतई का खुलासा

Giridih News: गिरिडीह पुलिस को कोढ़ा गैंग के खिलाफ बड़ी सफलता हाथ लगी है. सूचना के आधार पर की गयी छापेमारी में सरिया थाना क्षेत्र से कोढ़ा गैंग के दो शातिर अपराधियों को पुलिस ने धर दबोचा. दोनों अपराधी गिरिडीह, बोकारो व धनबाद में बैंकों के पास रेकी कर बुजुर्गों व महिलाओं को निशाना बनाकर लाखों रुपये की छिनतई की वारदातों को अंजाम दे चुके हैं.

By MAYANK TIWARI | May 2, 2025 10:11 PM
an image

एक मई को 11.30 बजे गिरिडीह के एसपी डॉ विमल कुमार को सूचना मिली कि कोढ़ा गैंग के सदस्य सरिया क्षेत्र में किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में हैं. सूचना मिलते ही एसडीपीओ बगोदर-सरिया धनंजय राम के नेतृत्व में एक छापेमारी टीम का गठित की गयी. टीम ने सरिया बाजार में स्थित बैंकों और आसपास के क्षेत्रों में छापेमारी शुरू की. इसी दौरान दो बाइक पर सवार चार युवक पुलिस को देख भागने लगे. पीछा कर पुलिस ने सरिया कॉलेज के पास से एक काले रंग की बाइक संख्या जेएच 15एफ 1620 पर सवार दो अपराधियों को पकड़ लिया, जबकि अन्य दो भागने में सफल रहे.

गिरफ्तार अपराधियों ने खोले कई राज

भागे हुए साथियों का भी लंबा आपराधिक इतिहास

अपराधियों के पास से बरामद की गई सामग्री

छापेमारी दल में ये थे शामिल

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां गिरिडीह न्यूज़ (Giridih News) , गिरिडीह हिंदी समाचार (Giridih News in Hindi), ताज़ा गिरिडीह समाचार (Latest Giridih Samachar), गिरिडीह पॉलिटिक्स न्यूज़ (Giridih Politics News), गिरिडीह एजुकेशन न्यूज़ (Giridih Education News), गिरिडीह मौसम न्यूज़ (Giridih Weather News) और गिरिडीह क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version