एक मई को 11.30 बजे गिरिडीह के एसपी डॉ विमल कुमार को सूचना मिली कि कोढ़ा गैंग के सदस्य सरिया क्षेत्र में किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में हैं. सूचना मिलते ही एसडीपीओ बगोदर-सरिया धनंजय राम के नेतृत्व में एक छापेमारी टीम का गठित की गयी. टीम ने सरिया बाजार में स्थित बैंकों और आसपास के क्षेत्रों में छापेमारी शुरू की. इसी दौरान दो बाइक पर सवार चार युवक पुलिस को देख भागने लगे. पीछा कर पुलिस ने सरिया कॉलेज के पास से एक काले रंग की बाइक संख्या जेएच 15एफ 1620 पर सवार दो अपराधियों को पकड़ लिया, जबकि अन्य दो भागने में सफल रहे.
संबंधित खबर
और खबरें