Giridih News :20 दिनों में आठ घरों में हुई 20 लाख की चोरी, एक का उद्भेदन नहीं

Giridih News :सरिया थाना क्षेत्र में इन दिनों चोरों का आतंक काफी बढ़ गया है. इसके कारण स्थानीय लोगों की नींद उड़ गया है. लोग अपने को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं. पिछले 20 दिनों में आठ घरों से 20 लाख की संपत्ति की चोरी हो गयी है.

By PRADEEP KUMAR | June 19, 2025 10:36 PM
feature

सरिया पुलिस के क्रियाकलाप पर उठ रहे सवाल

सरिया थाना क्षेत्र में इन दिनों चोरों का आतंक काफी बढ़ गया है. इसके कारण स्थानीय लोगों की नींद उड़ गया है. लोग अपने को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं. चोर कब किसके घर में धावा बोल देंगे, कहा नहीं जा सकता है. लगातार चोरी की हो रही घटना के उद्भेदन करने में पुलिस भी असफल साबित हो रही है. इससे उनका मनोबल बढ़ता जा रहा है. पुलिस की कार्यप्रणाली पर लोग सवाल उठाने लगे हैं. पिछले 20 दिनों में आठ घरों से नगदी समेत लगभग 20 लाख रुपये के जेवरात की चोरी हो चुकी है. चार जून की रात बड़की सरिया के सुरेंद्र सोनार के घर से छह हजार नकद तथा पांच लाख रुपये के जेवरात तथा गोविंद राणा के घर से पांच हजार नकद व ढाई लाख रुपए के सोने-चांदी के जेवर की चोरी हुई. इसके तीन दिन पूर्व छोटकी सरिया में एक ही रात में तीन घरों में चोरी हुई. इसमें मथुरा यादव के घर से 10 हजार नकद व एक लाख के जेवर, दशरथ यादव के यहां से 35 हजार के चांदी के जेवरात व दो हजार नकद तथा चंद्रिका यादव के घर से 52 000 के जेवर तथा 35 हजार नकद चोर ले गये. वहीं, छह जून की रात बड़की सरिया के अजय साव के घर से 80 हजार नगद तथा 1,80 के जेवरात की चोरी हो गयी. 15 जून की रात सरिया बाजार के बलीडीह निवासी महावीर ठाकुर के घर से भी चोरों ने डेढ़ लाख नकद तथा 50 हजार के बर्तन पर हाथ साफ किया. लगाचार चोरी होने से लोग रतजगा करने पर विवश हैं.
संबंधित खबर और खबरें

यहां गिरिडीह न्यूज़ (Giridih News) , गिरिडीह हिंदी समाचार (Giridih News in Hindi), ताज़ा गिरिडीह समाचार (Latest Giridih Samachar), गिरिडीह पॉलिटिक्स न्यूज़ (Giridih Politics News), गिरिडीह एजुकेशन न्यूज़ (Giridih Education News), गिरिडीह मौसम न्यूज़ (Giridih Weather News) और गिरिडीह क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version