Home झारखण्ड गिरिडीह Giridih News :रक्तदान शिविर में 42 यूनिट रक्त संग्रह

Giridih News :रक्तदान शिविर में 42 यूनिट रक्त संग्रह

0
Giridih News :रक्तदान शिविर में 42 यूनिट रक्त संग्रह

गिरिडीह रक्त अधिकोष में रक्त की कमी होने और अधिकोष में नियमित रूप से रक्त की उपलब्धता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा के निर्देशानुसार सदर अस्पताल गिरिडीह के द्वारा बुधवार को प्रखंड सह अंचल कार्यालय परिसर में रक्त दान शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में 42 यूनिट रक्त संग्रह किया गया. शिविर गिरिडीह सदर अस्पताल के डॉ सोहेल अख्तर के नेतृत्व में लगाया गया. शिविर में डुमरी के इेंस्पेकटर राजेंद्र, प्रसाद मुखिया सुबोध यादव, निशांत कुमार, संतोष महतो, उमेश ठाकुर, नीतीश कुमार, नरेश कुमार, आनंद कुमार, विक्रम कुमार, आदित्य कुमार आदि ने रक्तदान कर अन्य लोगों को भी प्रेरित किया. शिविर की मॉनीटरिंग सीओ डुमरी शशिभूषण वर्मा, बीडीओ अन्वेषा ओना, डुमरी रेफरल अस्पताल के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ राजेश महतो कर रहे थे. शिविर में आए लोगों को संबोधित करते हुए वाक्काआते ने कहा कि रक्त दान महादान है आपके द्वारा दिए गए रक्त से किसी असहाय की जान बच सकती है. कार्यक्रम में रेफरल अस्पताल के बीपीएम पूजा कुमारी, बीएएम राम प्रवेश, बीटीटी मानिकचन्द महतो, प्रखंड कार्यालय के हेमंत कुमार आदि दर्जनों लोग उपस्थित थे. शिविर के सफल संचालन में एलटी संत कुमार, एलटी उज्जवल मंडल, एलटी विनिता मराण्डी, एमएसडबल्यू आनंद सिंह व डीओ सुधीर कुमार ने भूमिका निभायी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version