Giridih News : गिरिडीह जिले के सरिया प्रखंड के किशोरीपल्ली गांव में अपने निजी जमीन पर काम कर रहे किसान बहादुर महतो ने कुछ लोगों पर बुधवार को बेरहमी से पीटकर घायल कर देने का आरोप लगाया है. सूचना पर पहुंची सरिया पुलिस ने घायल को इलाज के लिए सीएचसी बगोदर भेज दिया, जहां से उसे बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया. पीड़ित बहादुर महतो ने पुलिस को बताया कि बुधवार की सुबह सात बजे वह अपनी जमीन पर खेतीबारी का काम कर रहे थे. इसी बीच अच्छुवाटांड़ के रतन मंडल, उसके भाई सचिन मंडल, संजय मंडल आदि अचानक पहुंचे और कहा कि यह जमीन मेरी है. यदि इसमें जोत आबाद करना है, तो पांच लाख देना होगा, अन्यथा जमीन पर काम करने नहीं देंगे. इसका विरोध करने पर उन लोगों ने धारदार हथियार से अचानक हमला कर घायल कर दिया. घटना की सूचना परिवार के अन्य सदस्यों को होने पर जब तक पहुंचे तो सभी फरार हो गये. घायल बहादुर महतो ने घटना को लेकर गिरिडीह सदर अस्पताल में भी पुलिस के समक्ष फर्द बयान दर्ज करा कर दोषियों पर कड़ी कानूनी कार्रवाई की मांग की है. वहीं घटना को लेकर गोपाल प्रसाद उर्फ पप्पू सोनार ने बताया कि उक्त जमीन उनके पूर्वज कारू सोनार के नाम से हुकमनामा में दर्ज है. इन लोगों ने अछुआटांड़ के सचिन मंडल को पावरनामा दिया था, परंतु दूसरे पक्ष के लोग रात में उक्त जमीन पर कब्जा कर रहे थे, जिस कारण दोनों पक्षों में नोक झोंक हुई. इधर, घटना को लेकर सरिया थाना के सब इंस्पेक्टर योगेश कुमार ने बताया कि जमीन संबंधित विवाद हुआ था. घायल को इलाज के लिए बगोदर भेज दिया गया.
संबंधित खबर
और खबरें