मुफस्सिल थाना क्षेत्र के अकदोनीकला गांव की एक महिला को कुछ लोगों ने मारपीट कर बुधवार को घायल कर दिया. इसके बाद उसे इलाज के लिए गिरिडीह सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना के संबंध में पीड़िता और उसके परिजनों ने मुफस्सिल थाना को सूचना दी है, पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है. घायल ललिता देवी ने बताया कि बुधवार को जब वह घर पर अकेली थी, तभी पड़ोस का एक व्यक्ति शराब के नशे में उनके घर में जबरन घुस आया और गाली-गलौज करने लगा. विरोध करने पर उक्त व्यक्ति ने महिला को घर से खींचकर बाहर निकाला और अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर मारपीट शुरू कर दी.
संबंधित खबर
और खबरें