फाटक खुलते ही बोलबम के नारे के साथ जलाभिषेक शुरू हो गया. प्रशासनिक आंकड़े के मुताबिक लगभग एक लाख श्रद्धालुओं ने भगवान महादेव को जलाभिषेक कर सुख समृद्धि की कामना की. पूरा मेला क्षेत्र श्रद्धालुओं से पटा हुआ था. मंदिर प्रांगण में उपस्थित भीड़ ऊं नम: शिवाय, बोल बम व जय भोलेनाथ का जयकारा लगा रहे थे. मेला की सुरक्षा व्यवस्था के लिए जगह-जगह पुलिस के जवानों को तैनात किया गया था. वहीं, दूसरी ओर मंदिर प्रांगण में बने हुए कंट्रोल रूम से जमुआ के बीडीओ अमल कुमार गतिविधियों पर नजर रखे हुए थे. चोर-उचक्कों से बचाव के लिए जगह-जगह सीसीटीवी कैमरा लगाया था. पुलिस बल के साथ पांच थाने के एसआई वहां तैनात थे. खोरीमहुआ के एसडीपीओ मेला क्षेत्र का घूम-घूमकर जायजा लेते रहे. शिवगंगा से मंदिर जाने तक दो लाइन लगा दी गयी थी, जिसमें एक तरफ से महिला तथा दूसरी तरफ से पुरुष खड़े थे. मंदिर की व्यवस्था में हीरोडीह थानेदार महेश चंद्रा, धनवार के थानेदार सत्येंद्र पाल, घोड़थंबा ओपी के प्रभारी धर्मेंद्र अग्रवाल, जमुआ के थाना प्रभारी मणिकांत कुमार, परसन ओपी प्रभारी सुनील कुमार, मुखिया आशुतोष प्रसाद कुशवाहा, पसंस राजेश कुमार वर्मा, रंजीत मंडल, पुजारी नरेश पंडा, सुनील पंडा, नंदकिशोर पंडा, अंबिका पंडा, राहुल पंडा, नकुल पंडा, अशोक पंडा, संदीप वर्मा विवेक वर्मा सहित अन्य लगे हुए थे.
संबंधित खबर
और खबरें