तेलोडीह निवासी मोहम्मद जहीरूद्दीन की मौत धनबाद में हो गयी. जहीरूद्दीन अपने दोस्त को गोविंदपुर छोड़ने के बाद लौट रहा था. मोहनपुर जेल के पास एक बाइक से टक्कर हो गयी. इसमें दूसरी बाइक पर सवार झंझरी निवासी मिसू कुमार मंडल को भी हल्की चोट आयी. दोनों घायलों को तुरंत गिरिडीह सदर अस्पताल लाया गया. मिसू कुमार मंडल को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गयी, वहीं जहीरूद्दीन को बेहतर इलाज के लिए धनबाद रेफर कर दिया गया. हालांकि धनबाद अस्पताल पहुंचते ही मौत हो गई. मृतक के परिजनों ने मोहनपुर थाना में शिकायत दर्ज की है.
संबंधित खबर
और खबरें