वर्तमान में सरकारी-गैर सरकारी कार्य, बैंक, राशन कार्ड, जॉब कार्ड, वाहन की खरीद-बिक्री समेत विभिन्न कार्यों के लिए आधार कार्ड जरूरी है. कभी कार्ड में में सुधार, तो अपडेट कराने या नया आधार बनाने को ले आम लोग गांडेय प्रखंड कार्यालय आते हैं. लेकिन, पिछले डेढ़ महीने से ब्लॉक परिसर में संचालित आधार सेवा केंद्र के बंद हैं. केंद्र बंद रहने से ग्रामीण परेशान होकर वापस लौट रहे हैं. ग्रामीण अमरदीप लकड़ा, राजेंद्र दास, नाजीर हुसैन आदि ने बताया कि आधार कार्ड में सुधार व अपडेट नहीं होने से कई काम नहीं हो रहे हैं. लोगों को जिला मुख्यालय जाकर आधार कार्ड का काम करवाना पड़ रहा है. ग्रामीणों ने बीडीओ से आधार सेवा केंद्र खुलवाने की मांग की है.
संबंधित खबर
और खबरें