ACB Raid: गिरिडीह में एसीबी की रेड, सरकारी क्लर्क के घर पड़ा छापा
ACb Raid: गिरिडीह में आज सोमवार की सुबह एसीबी ने दबिश दी है. एसीबी की टीम सरकारी क्लर्क प्रदीप गोस्वामी के घर छापेमारी कर रही है. आज सोमवार की सुबह पांच गाड़ियों से एसीबी की टीम पंजाबी मुहल्ला स्थित प्रदीप के घर पर पहुंची.
By Dipali Kumari | July 28, 2025 1:34 PM
ACB Raid | गिरिडीह, राकेश सिन्हा: गिरिडीह जिले में एक बार फिर एसीबी (एंटी करप्शन ब्यूरो) की रेड पड़ी है. इस बार एसीबी ने आय से अधिक संपत्ति के मामले में एक सरकारी क्लर्क के विरुद्ध कारवाई की है. सरकारी क्लर्क प्रदीप गोस्वामी के घर आज सोमवार की सुबह से एसीबी की टीम छापेमारी कर रही है. एसीबी के अधिकारी अभी कुछ भी बोलने से कतरा रहे हैं.
सुबह-सुबह पहुंची एसीबी की टीम
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार आज सोमवार की सुबह पांच गाड़ियों से एसीबी की टीम पंजाबी मुहल्ला स्थित प्रदीप के घर पर पहुंची. यहां आते ही टीम ने प्रदीप के घर को चारों ओर से घेर लिया. सुबह से ही प्रदीप के घर छापेमारी जारी है.
आय से अधिक संपत्ति के मामले में पहले भी नप चुके हैं प्रदीप
प्रदीप दास पहले जिला स्थापना शाखा में पदस्थापित थे. इसके बाद इनका स्थानांतरण पीरटांड प्रखंड कार्यालय में हो गया है. प्रदीप के खिलाफ पूर्व में भी आय से अधिक संपत्ति के मामले पर शिकायत दर्ज हुई है. गिरिडीह के सुनील लहरी ने यह शिकायत दर्ज करवायी थी.
यहां गिरिडीह न्यूज़ (Giridih News) , गिरिडीह हिंदी समाचार (Giridih News in Hindi), ताज़ा गिरिडीह समाचार (Latest Giridih Samachar), गिरिडीह पॉलिटिक्स न्यूज़ (Giridih Politics News), गिरिडीह एजुकेशन न्यूज़ (Giridih Education News), गिरिडीह मौसम न्यूज़ (Giridih Weather News) और गिरिडीह क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .