Giridih News :कार्य के दौरान हादसा, ट्रैक्टर चालक ने दम तोड़ा
Giridih News :मधुबन स्थित तेरहपंथी कोठी में नवनिर्माण कार्य के दौरान हादसा में ट्रैक्टर चालक की मौत हो गयी. इसके बाद मुआवजा और नौकरी कोलेकर परिजनों व स्थानीय लोगों ने हंगामा किया.
By PRADEEP KUMAR | May 22, 2025 11:43 PM
मुआवजा व रोजगार की मांग को ले हंगामा
मधुबन स्थित तेरहपंथी कोठी में नवनिर्माण कार्य के दौरान हादसा में ट्रैक्टर चालक की मौत हो गयी. ट्रैक्टर चालक की मौत के बाद परिजनों ने मुआवजा की मांग को लेकर डटे हुए हैं. घटनास्थल पर भारी संख्या में ग्रामीणों का जुटान हो गया है. मामले की जानकारी मिलते ही मधुबन पुलिस मौके पर पहुंची है. बताया जाता है की तेरहपंथी कोठी में नवनिर्माण कार्य चल रहा है. निर्माण कार्य में सुरक्षा मानकों को ताक में रखकर कार्य किया जा रहा है. बिल्डिंग निर्माण के लिए जमीन की खुदाई कर मिट्टी निकालने के दौरान ट्रैक्टर हादसे का शिकार हो गया. घटना में ट्रैक्टर चालक 40 वर्षीय अजय तुरी पिता छोटू तुरी की मौके पर ही मौत हो गयी. घटना के बाद ग्रामीणों के सहयोग से आनन-फानन में अस्पताल भेजा गया, लेकिन तब तक चालक की मौत हो चुकी थी. घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है. घटनास्थल पर पति का शव देख चालक की पत्नी समेत तीन बच्चे दहाड़ मारकर रो रहे हैं. ग्रामीणों द्वारा मृतक के आश्रित को उचित मुवावजा तथा नौकरी की मांग को लेकर जमकर हंगामा किया. खबर लिखे जाने तक वार्ता नहीं हो पायी थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां गिरिडीह न्यूज़ (Giridih News) , गिरिडीह हिंदी समाचार (Giridih News in Hindi), ताज़ा गिरिडीह समाचार (Latest Giridih Samachar), गिरिडीह पॉलिटिक्स न्यूज़ (Giridih Politics News), गिरिडीह एजुकेशन न्यूज़ (Giridih Education News), गिरिडीह मौसम न्यूज़ (Giridih Weather News) और गिरिडीह क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .