निमियाघाट थाना क्षेत्र के गुरुटांड़ स्थित उमा गोशाला ट्रस्ट से 15 गायों को गाड़ी में भरकर ले जाने का मामला सामने आया है. असुरबांध की ललीता देवी ने इसकी शिकायत निमियाघाट थाना में की है. कहा है कि वह पिछले 14-15 वर्षों से श्री राधाकृष्ण गोशाला गुरुटांड़ की संचालक है. डुमरी पुलिस ने इस गोशाला में जब्त की गयी गायों की देखरेख के लिए दी थी. कुछ माह पहले इस गोशाला का नाम बदल कर उमा गौशाला ट्रस्ट कर दिया गया. इसकी वर्तमान अध्यक्ष बबीता जायसवाल हैं. ललीता के अनुसार 13 मई को दोपहर करीब जो बजे बबीता का भाई आशीष जायसवाल सहित नकुल महतो और विनोद विश्वकर्मा गोशाला पहुंचे. तीनों खुद को इसका मालिक बताते हुए 15 गायों को गाड़ी में भरकर ले गये. ललीता का आरोप है कि राधाकृष्ण गौशाला गुरुटांड़ असुरबांध के नाम को साजिश के तहत मिटा दिया गया है. उन्होंने पुलिस से मामले की जांच कर कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है. आवेदन की प्रतिलिपि डुमरी थाना प्रभारी और एसडीपीओ डुमरी को भी भेजी गयी है.
संबंधित खबर
और खबरें