Giridih News: खोरीमहुआ अनुमंडल से सटे डोरंडा के साप्ताहिक हटिया बाजार में इन दिनों चोर गिरोह की सक्रियता से खरीदार परेशान हैं. बीते रविवार को साप्ताहिक हटिया से करीब आधा दर्जन लोगों की मोबाइल चोरी हो जाने से अफरातफरी मच गयी थी. विभिन्न गांवों से हटिया पहुंचे लोग बाजार में खरीदारी में व्यस्त थे, तभी चोरों ने उनका मोबाइल जेब से उड़ा लिया. कुछ लोगों को इसका एहसास तब हुआ, जब वे सामान का भुगतान करने के लिए अपना मोबाइल निकालने लगे, परंतु वह जेब में नहीं था. इस पर हड़कंप मच गया. आफताब आलम( पिता लट्टू मियां, तारानाखो), नईमुद्दीन अंसारी (पिता यकीन अंसारी, झांझ), संतोष कुमार राय पिता वरुण राय (कोरियाडीह) तथा शंकर साव पिता जीतन साव (गोदोंडीह) आदि भुक्तभोगियों ने मंगलवार को बताया कि हटिया में इस तरह की घटनाएं लगातार हो रही हैं, फिर भी प्रशासन की ओर से कोई ठोस इंतजाम नहीं किया गया है. चोर गिरोह के सक्रिय होने से बाजार में आये लोग असुरक्षित महसूस करने लगे हैं. घटना के तुरंत बाद पीड़ित लोग थाने पहुंचे और लिखित आवेदन देकर पुलिस से मामले में त्वरित कार्रवाई की मांग की. उनका कहना है कि बाजार क्षेत्र में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएं, ताकि चोरों पर नजर रखी जा सके. साथ ही, पुलिस गश्त बढ़ायी जाये, ताकि इस तरह की घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सके. इधर, जमुआ इंस्पेक्टर रोहित कुमार ने बताया कि शिकायत मिलते ही मामले की जांच शुरू कर दी गयी है. जल्द ही चोर गिरोह गिरफ्तार किया जायेगा. साथ ही साप्ताहिक हटिया बाजार में सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता करने के लिए पुलिस गश्ती दल को विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिये गये हैं.
संबंधित खबर
और खबरें