Giridih News: साप्ताहिक हाट में चोर गिरोह की सक्रियता से खरीदार परेशान

Giridih News: डोरंडा के साप्ताहिक हटिया बाजार में इन दिनों चोर गिरोह की सक्रियता से खरीदार परेशान हैं.

By MANOJ KUMAR | June 25, 2025 12:10 AM
an image

Giridih News: खोरीमहुआ अनुमंडल से सटे डोरंडा के साप्ताहिक हटिया बाजार में इन दिनों चोर गिरोह की सक्रियता से खरीदार परेशान हैं. बीते रविवार को साप्ताहिक हटिया से करीब आधा दर्जन लोगों की मोबाइल चोरी हो जाने से अफरातफरी मच गयी थी. विभिन्न गांवों से हटिया पहुंचे लोग बाजार में खरीदारी में व्यस्त थे, तभी चोरों ने उनका मोबाइल जेब से उड़ा लिया. कुछ लोगों को इसका एहसास तब हुआ, जब वे सामान का भुगतान करने के लिए अपना मोबाइल निकालने लगे, परंतु वह जेब में नहीं था. इस पर हड़कंप मच गया. आफताब आलम( पिता लट्टू मियां, तारानाखो), नईमुद्दीन अंसारी (पिता यकीन अंसारी, झांझ), संतोष कुमार राय पिता वरुण राय (कोरियाडीह) तथा शंकर साव पिता जीतन साव (गोदोंडीह) आदि भुक्तभोगियों ने मंगलवार को बताया कि हटिया में इस तरह की घटनाएं लगातार हो रही हैं, फिर भी प्रशासन की ओर से कोई ठोस इंतजाम नहीं किया गया है. चोर गिरोह के सक्रिय होने से बाजार में आये लोग असुरक्षित महसूस करने लगे हैं. घटना के तुरंत बाद पीड़ित लोग थाने पहुंचे और लिखित आवेदन देकर पुलिस से मामले में त्वरित कार्रवाई की मांग की. उनका कहना है कि बाजार क्षेत्र में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएं, ताकि चोरों पर नजर रखी जा सके. साथ ही, पुलिस गश्त बढ़ायी जाये, ताकि इस तरह की घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सके. इधर, जमुआ इंस्पेक्टर रोहित कुमार ने बताया कि शिकायत मिलते ही मामले की जांच शुरू कर दी गयी है. जल्द ही चोर गिरोह गिरफ्तार किया जायेगा. साथ ही साप्ताहिक हटिया बाजार में सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता करने के लिए पुलिस गश्ती दल को विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिये गये हैं.

पॉकेटमारी के आरोपी को पुलिस ने हिरासत में लिया

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां गिरिडीह न्यूज़ (Giridih News) , गिरिडीह हिंदी समाचार (Giridih News in Hindi), ताज़ा गिरिडीह समाचार (Latest Giridih Samachar), गिरिडीह पॉलिटिक्स न्यूज़ (Giridih Politics News), गिरिडीह एजुकेशन न्यूज़ (Giridih Education News), गिरिडीह मौसम न्यूज़ (Giridih Weather News) और गिरिडीह क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version