माल्डा में पत्रकारों से बात करते हुए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ रवींद्र कुमार राय ने कहा कि झारखंड में प्रशासनिक व राजनीतिक व्यवस्था अविश्वसनीयता के दौर से गुजर रही है. दुर्भाग्यपूर्ण स्थिति यह है कि राजनीतिक दलों के संरक्षण में सचिव स्तर के पदाधिकारी बुरी तरह फंस रहे हैं व जांच एजेंसियों द्वारा पकड़े जा रहे है. एक सचिव तीन वर्षों बाद जेल से निकली, तो दूसरा सेक्रेटरी जेल के अंदर जा रहा है. दुर्भाग्य यह है कि ऐसे मामले में लोग पकड़े जा रहे हैं, जो सामाजिक अनैतिकता का प्रतीक हैं. शराब क्षेत्र के लिए कलंक है और इसमें घोटाला कर के जेल जा रहे हैं, जो बिना राजनीतिक संरक्षण के संभव नहीं है. भाजपा ने गंभीरता से इसकी जांच की मांग की है. बड़े अधिकारी के जेल में जाने से झारखंड की प्रतिष्ठा गिर रही है. वर्तमान स्थिति को देखते हुए लगता है झारखंड भ्रष्टाचार के मामले में अव्वल स्तर पर दिखने लगेगा. यह राज्य के लिए यह दुखद है. ऐसे मामलों से लोगों का राजनीति से विश्वास टूटेगा.
संबंधित खबर
और खबरें