Giridih News: अविश्वसनीयता के दौर से गुजर रही है राज्य की प्रशासनिक व राजनैतिक व्यवस्था : रवींद्र

Giridih News: कार्यकारी भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ रवींद्र कुमार राय गुरुवार को पिहरा, खरसान, माल्डा आदि गांवों का दौरा कर लोगों से मिले व क्षेत्र की समस्याओं से अवगत हुए.

By MAYANK TIWARI | May 23, 2025 12:52 AM
feature

माल्डा में पत्रकारों से बात करते हुए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ रवींद्र कुमार राय ने कहा कि झारखंड में प्रशासनिक व राजनीतिक व्यवस्था अविश्वसनीयता के दौर से गुजर रही है. दुर्भाग्यपूर्ण स्थिति यह है कि राजनीतिक दलों के संरक्षण में सचिव स्तर के पदाधिकारी बुरी तरह फंस रहे हैं व जांच एजेंसियों द्वारा पकड़े जा रहे है. एक सचिव तीन वर्षों बाद जेल से निकली, तो दूसरा सेक्रेटरी जेल के अंदर जा रहा है. दुर्भाग्य यह है कि ऐसे मामले में लोग पकड़े जा रहे हैं, जो सामाजिक अनैतिकता का प्रतीक हैं. शराब क्षेत्र के लिए कलंक है और इसमें घोटाला कर के जेल जा रहे हैं, जो बिना राजनीतिक संरक्षण के संभव नहीं है. भाजपा ने गंभीरता से इसकी जांच की मांग की है. बड़े अधिकारी के जेल में जाने से झारखंड की प्रतिष्ठा गिर रही है. वर्तमान स्थिति को देखते हुए लगता है झारखंड भ्रष्टाचार के मामले में अव्वल स्तर पर दिखने लगेगा. यह राज्य के लिए यह दुखद है. ऐसे मामलों से लोगों का राजनीति से विश्वास टूटेगा.

आयुष्मान बंद रहने पर जतायी चिंता

कहा कि गरीबों के लिए आयुष्मान बड़ा सहारा था. यह एक महत्वाकांक्षी योजना थी, जो इस समय बंद पड़ा है. राज्य के लगभग 42 सरकारी व प्राइवेट हॉस्पिटल के करोड़ों रुपये बकाया हो गया है. राज्य सरकार ने कहा था कि केंद्र से पैसा नहीं मिल रहा है. इस मामले को ले उन्होंने केंद्र सरकार को लिखा. वहां से जवाब आया कि स्वास्थ्य मंत्री ने केंद्र से कुछ मांगा ही नहीं है. लोग आयुष्मान कार्ड लेकर दर दर भटक रहे हैं. जून 2024 से अब तक इस योजना के तहत एक भी पैसा का भुगतान नहीं किया गया. इस कारण वेतन व दवाई के लिए हाहाकार मचा है. मौके पर श्रवण लाल, उदय प्रसाद यादव, उपेंद्र सिंह, हरिशंकर यादव, योगेन्द्र प्रसाद, सागर साव, पिंटू कुमार, कृष्णा चौधरी, हरिशंकर प्रसाद यादव आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां गिरिडीह न्यूज़ (Giridih News) , गिरिडीह हिंदी समाचार (Giridih News in Hindi), ताज़ा गिरिडीह समाचार (Latest Giridih Samachar), गिरिडीह पॉलिटिक्स न्यूज़ (Giridih Politics News), गिरिडीह एजुकेशन न्यूज़ (Giridih Education News), गिरिडीह मौसम न्यूज़ (Giridih Weather News) और गिरिडीह क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version