Giridih News: बिरनी सीओ के आश्वासन के बाद रैयतदारों काधरना समाप्त

Giridih News: बिरनी प्रखंड मुख्यालय के बगल स्थित मॉडल डिग्री कॉलेज की जमीन की कई बार मापी व सीमांकन बिरनी सीओ, राजस्व कर्मचारी व सीआई की उपस्थिति में कराई जा चुकी है, लेकिन हर बार विवाद किसी न किसी तरह से सामने आ ही जाता है. इस वजह मॉडल डिग्री कॉलेज को प्राप्त साढ़े दस एकड़ जमीन का बाउंड्रीवाल का कार्य दो वर्षों से लटका हुआ है.

By MAYANK TIWARI | May 9, 2025 11:44 PM
an image

बीते छह मई को भी मॉडल डिग्री कॉलेज जमीन की मापी कर सीमांकन किया गया और लोगों को लगा कि अब डिग्री कॉलेज की जमीन का बाउंड्रीवाल कार्य पूरा हो सकेगा. लेकिन फिर से विवाद गहरा गया. स्थानीय रैयतदारो ने मॉडल डिग्री कॉलेज को पुनः मापी कराकर सीमांकन कराने की मांग को लेकर शुक्रवार को धरना पर बैठ गये. रैयतदार बबुन साव, कार्तिक साव, गणेश साव ने बताया कि बीते 20 जनवरी 2025 को सीओ की उपस्थिति में अमीन प्रदीप राय ने डिग्री कॉलेज जमीन का सीमांकन कराया. इसके बाद छह मई को सीओ की उपस्थिति में अमीन ने मापी की. दोनों के मापी में काफी भिन्नता पायी गयी है. इसके कारण इस मापी से लोग असंतुष्ट हैं. लोगों ने आरोप लगाया है कि डिग्री कॉलेज को प्राप्त जमीन का ओरिजनल नक्शा के जगह गलत नक्शा का उपयोग किया गया है. इससे स्पष्ट होता है कि डिग्री कॉलेज के मूल कागजात को गायब कर दिया गया है. इसलिए लोगों की जमीन को सुरक्षित कर बाउंड्रीवाल का कार्य की जाये.

कार्यालय में बुलाकर सीओ ने रैयतदारों को किया आश्वस्त

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां गिरिडीह न्यूज़ (Giridih News) , गिरिडीह हिंदी समाचार (Giridih News in Hindi), ताज़ा गिरिडीह समाचार (Latest Giridih Samachar), गिरिडीह पॉलिटिक्स न्यूज़ (Giridih Politics News), गिरिडीह एजुकेशन न्यूज़ (Giridih Education News), गिरिडीह मौसम न्यूज़ (Giridih Weather News) और गिरिडीह क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version