अखिल भारतीय प्रगतिशील महिला संघ (एपवा) द्वारा चलाये जा रहे राष्ट्रव्यापी अभियान के तहत गिरिडीह में संस्था की महिलाओं ने गुरुवार को प्रदर्शन किया. यह अभियान राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्षा विजया किशोर की विफलताओं के विरोध में चलाया गया. गुरुवार की दोपहर झंडा मैदान से एपवा की दर्जनों महिलाओं ने जेपी चौक तक नारा लगाते पहुंचीं. यहां महिलाओं ने अपने विचार रखे. इस दौरान आयोग की अध्यक्ष से इस्तीफा देने की मांग की गयी. साथ ही जिन राज्यों में महिला आयोग का गठन नहीं हुआ है या जहां पद रिक्त हैं, वहां की सरकारें महिला संगठनों की सलाह से आयोग का गठन करें. सभी महिलाओं ने सरकार से मांग महिला आयोग को सशक्त बनाने और सभी स्तरों पर महिलाओं की भागीदारी सुनिश्चित करने पर जोर दिया.
संबंधित खबर
और खबरें