बैठक में उपस्थित एनओसीजीई के राष्ट्रीय संगठन सचिव अशोक कुमार सिंह व एंबुलेंस कर्मी संघ के जिलाध्यक्ष बबलू तांती ने कहा कि कंपनी ना तो समय पर वेतन दे रही है और ना ही पीएफ का भुगतान कर रही है. कहा कि कंपनी कर्मियों को कुशल श्रेणी का वेतन ना देकर मनमाने तरीके से वेतन का भुगतान किया जा रहा है. एंबुलेंस कर्मियों को ज्वाइनिंग लेटर नहीं दी गयी है. बिना ज्वाइनिंग लेटर के ही एंबुलेंस कर्मियों से काम लिया जा रहा है. कंपनी कर्मियों की छंटनी भी कर रही है.
अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने की दी चेतावनी
दोनों नेताओं ने कंपनी को 15 दिनों का अल्टीमेटम देते हुए कहा कि बिना कटौती के पूर्व कंपनी की भांति समय पर वेतन का भुगतान, पीएफ व इएसआई की सुविधा, कर्मियों का ज्वाइनिंग लेटर नहीं समेत अन्य मांग पूरी नहीं करती है, तो 108 एंबुलेंस कर्मी देश की हालात को ध्यान में रखते हुए अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जायेंगे. न्यायालय का दरवाजा भी खटखटाया जायेगा. बैठक में सचिव मनोज वर्मा, नकुल कुमार शर्मा, सुरेश पांडेय, मनीष वर्मा, रंजीत वर्मा, शुभम, उमेश, प्रवीण, दीपक, गोविंद, भीमलाल, मार्टिन, गुड्डू चौधरी, विकास, रिंकू, रीतलाल, रामदुलार आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है