Giridih News: हजारीबाग रोड रेलवे स्टेशन परिसर में चला जांच अभियान व फ्लैग मार्च निकला

Giridih News: पूर्व मध्य रेलवे हजारीबाग रोड रेलवे स्टेशन तथा स्टेशन परिसर में सोमवार को एंटी सबोटेज चेकिंग तथा फ्लैग मार्च निकाला गया. आरपीएफ निरीक्षक प्रभारी विश्वनाथ कुमार के नेतृत्व में रेलवे प्लेटफार्म, टिकट काउंटर, स्टेशन परिसर, फूट ओवर ब्रिज, यात्री प्रतीक्षालय, सर्कुलेटिंग एरिया, रेलवे फाटक, स्टेशन यार्ड आदि जगहों पर जांच पड़ताल किया.

By MAYANK TIWARI | June 10, 2025 1:49 AM
an image

रेल यात्रियों तथा संदिग्ध व्यक्तियों के लगेज की जांच की गई. संदिग्ध लोगों से पूछताछ कर उनकी तलाशी ली गई. रेलवे ट्रैक का निरीक्षण किया गया. इसके अतिरिक्त रेलवे गुमटी 20 बी 3 टी से लेकर स्टेट शाम तक फ्लैग मार्च किया गया. वहीं आरपीएफ निरीक्षक प्रभारी विश्वनाथ कुमार ने लोगों को सलाह दिया गया कि स्टेशन स्टेशन परिसर, रेल गाड़ी के डिब्बे आदि जगहों पर कोई लावारिस वस्तु दिखे तो तत्काल इसकी सूचना संबंधित अधिकारी व पुलिस विभाग को दें. उसे छेड़छाड़ नहीं करें. इससे संभावित दुर्घटना से बचा जा सकता है. वहीं कहा गया कि उचित टिकट लेकर ही यात्रा करें. यात्रा के दौरान सौम्य व्यवहार रखें जिससे कि अगल-बगल के यात्रियों को उनके व्यवहार से किसी प्रकार का कष्ट ना हो. बताया गया कि आए दिन कुछ शरारती तत्वों के लोग रेलवे पटरी पर गिट्टी रख देते हैं, सवारी गाड़ियों में हुटिंग करते हैं. जिस कारण रेल दुर्घटना की संभावना बनती है. इस प्रकार के करतूतों से हम सबों को दूर रहना चाहिए. दूसरों को भी रेल संपत्ति तथा रेल यात्रियों की सुरक्षा का ख्याल रखने के लिए प्रेरित करना चाहिए. सुरक्षित यात्रा के लिए रेलवे अधिनियमों का पालन करने की सलाह दी गयी. वहीं उप निरीक्षक लखनदेव सिंह भी लोगों को कहा कि रेल डिब्बे, प्लेटफॉर्म, रेलवे सर्कुलेटिंग एरिया तथा सार्वजनिक स्थलों में धूम्रपान मद्यपान आदि ना करें. यह कानूनन अपराध है. यात्रा के दौरान भारी सामानों का बुकिंग करवा लें जिससे कि यात्रा आसान हो सके. कहा कि छोटी सी लापरवाही या चूक से जन जीवन सहित राष्ट्र को भारी नुकसान हो सकता है. इस सबोटेज चेकिंग अभियान में निरीक्षक प्रभारी के अलावा उप निरीक्षक लखन देव सिंह, सहायक उप निरीक्षक सुनील कुमार सिंह, प्रधान आरक्षी राजकुमार चौधरी, प्रधान आरक्षी अनिल कुमार रजक, आरक्षी धनंजय राम, मुंद्रिका कुमार, महिला आरक्षी लाली कुमारी सहित अन्य ऑन ड्यूटी स्टाफ शामिल थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां गिरिडीह न्यूज़ (Giridih News) , गिरिडीह हिंदी समाचार (Giridih News in Hindi), ताज़ा गिरिडीह समाचार (Latest Giridih Samachar), गिरिडीह पॉलिटिक्स न्यूज़ (Giridih Politics News), गिरिडीह एजुकेशन न्यूज़ (Giridih Education News), गिरिडीह मौसम न्यूज़ (Giridih Weather News) और गिरिडीह क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version