Giridih News : गावां थाना क्षेत्र के तिलैया जंगल में आग बुझाने के लिए गये वनकर्मियों के साथ ग्रामीणों ने दुर्व्यवहार व मारपीट किया. वनकर्मी आलोक मोहन पांडेय के बयान पर गावां थाना में मनोज हेंब्रम, रामदेव हेंब्रम व मनोज सोरेन पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. आवेदन में कहा गया है कि जंगल में आग लगने की सूचना पर जब वनकर्मी स्थल पर पहुंचे और लोगों को जागरूक करने लगे, तब उक्त लोगों गाली गलौज व मारपीट की. थाना प्रभारी अभिषेक कुमार सिंह ने कहा कि कांड अंकित कर कार्रवाई की जा रही है.
संबंधित खबर
और खबरें