Giridih News :मैट्रिक की परीक्षा पास करने पर मुकेश बिरहोर को बीडीओ ने किया सम्मानित

Giridih News :सरिया प्रखंड क्षेत्र में आदिम जनताति बिरहोर से पहली बार मैट्रिक परीक्षा में प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण छात्र को बीडीओ ललित नारायण तिवारी ने सोमवार को सम्मानित किया. उसे उच्च शिक्षा में हरसंभव मदद करने की बात उन्होंने कही.

By PRADEEP KUMAR | June 2, 2025 10:57 PM
an image

सरिया प्रखंड क्षेत्र में आदिम जनताति बिरहोर से पहली बार मैट्रिक परीक्षा में प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण छात्र को बीडीओ ललित नारायण तिवारी ने सोमवार को सम्मानित किया. उसे उच्च शिक्षा में हरसंभव मदद करने की बात उन्होंने कही. बताते चलें कि मुकेश बिरहोर चिचाकी पंचायत के पिपराडीह बिरहोरटंडा का रहने वाला है. उनके पिता रमेश बिरहोर तथा माता फुलवा देवी मजदूर हैं. वर्ष 2025 की मैट्रिक परीक्षा में उसने 65.60 प्रतिशत अंक लाकर बिरहोर समुदाय सहित सरिया क्षेत्र का नाम उसने रोशन किया है. बिरहोर समुदाय का मुकेश पहला छात्र है, जिसने मैट्रिक की परीक्षा प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण की है.

बनवासी विकास आश्रम ने किया सहयोग

उसका हौसला बढ़ाने के लिए बीडीओ तथा बनवासी विकास आश्रम के कर्मियों ने उसे सम्मानित किया. बनवासी विकास आश्रम के सुरेश शक्ति ने बताया कि मुकेश लगनशील छात्र था, परंतु गरीबी के कारण परिवार के लोग उसे मजदूरी करने को विवश कर रहे थे. सूचना पर उसे बिरहोर छात्रावास गिरिडीह में रखकर पढ़ाया गया. उसने मैट्रिक की पढ़ाई उच्च विद्यालय बंदखारो से दी. और सफलता पायी. मुकेश के परिवार के लोग उसका विवाह करने के लिए काफी जिद कर रहे थे, लेकिन यहां भी बनवासी विकास आश्रम के सदस्यों ने परिजनों को मनाया तथा उसे आगे पढ़ने और बढ़ने के लिए प्रेरित किया. बीडीओ श्री तिवारी उसका नामांकन प्लस टू विद्यालय में कराने की तैयारी कर रहे हैं. मौके पर बनवासी विकास आश्रम बगोदर के उदय कुमार सोनी, कृष्णा हेंब्रम समेत प्रखंड कर्मी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां गिरिडीह न्यूज़ (Giridih News) , गिरिडीह हिंदी समाचार (Giridih News in Hindi), ताज़ा गिरिडीह समाचार (Latest Giridih Samachar), गिरिडीह पॉलिटिक्स न्यूज़ (Giridih Politics News), गिरिडीह एजुकेशन न्यूज़ (Giridih Education News), गिरिडीह मौसम न्यूज़ (Giridih Weather News) और गिरिडीह क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version