Giridih News: बेंगाबाद का मजदूर दिल्ली से इंटर की छात्रा को लेकर फरार
बेंगाबाद की मधवाडीह पंचायत के बरियापुर गांव का एक युवक मजदूरी करने के दौरान दिल्ली से इंटर की एक छात्रा को प्रेमजाल में फंसाकर फरार हो गया. छात्रा के पिता के आवेदन पर दिल्ली के कालिंदी कुंज थाना में केस दर्ज किया गया है. केस दर्ज करने के बाद कालिंदी कुंज पुलिस छात्रा की सकुशल बरामदगी के लिए शुक्रवार को बेंगाबाद पहुंची. बेंगाबाद पुलिस की मदद से छात्रा और भगाने वाले युवक की तलाश में पुलिस टीम जुट हुई है.
By MAYANK TIWARI | August 1, 2025 9:40 PM
जानकारी देते हुए कालिंदी कुंज थाना के एएसआई राकेश सिंह ने बताया विगत 29 जुलाई की सुबह इंटर की नाबालिग छात्रा अपने घर से स्कूल जाने के लिए स्कूल ड्रेस में निकली. निर्धारित अवधि के अंदर उसके घर नहीं पहुंचने पर परिजनों ने उसकी खोजबीन शुरू की. खोजबीन के क्रम में पता चला कि उसके घर के पास मजदूरी कर रहे युवक उसे अपने साथ लेकर फरार हो गया है.
लड़की के परिजनों के आवेदन पर केस दर्ज
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां गिरिडीह न्यूज़ (Giridih News) , गिरिडीह हिंदी समाचार (Giridih News in Hindi), ताज़ा गिरिडीह समाचार (Latest Giridih Samachar), गिरिडीह पॉलिटिक्स न्यूज़ (Giridih Politics News), गिरिडीह एजुकेशन न्यूज़ (Giridih Education News), गिरिडीह मौसम न्यूज़ (Giridih Weather News) और गिरिडीह क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .