अंग्रेजों व महाजनों की तरह जनता का शोषण कर रही भाजपा सरकार, गिरिडीह में बोलीं कल्पना सोरेन

कल्पना सोरेन ने कहा कि गांडेय की धरती दिशोम गुरु शिबू सोरेन की कर्मभूमि है, इसलिए वह सबसे पहले गांडेय की जनता से आशीर्वाद लेने पहुंचीं हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 20, 2024 9:06 PM
feature

झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन ने गांडेय विधानसभा क्षेत्र में भाजपा पर जमकर हमला बोला. दो दिवसीय दौरे पर बुधवार को यहां पहुंचीं कल्पना सोरेन बेंगाबाद के रास्ते फुलजोरी, पहरीडीह, अहारडीह, मेदनीसारे होते हुए केराडाबर गांव पहुंचीं. वहां मुखिया संगीता सोरेन समेत कई लोगों ने कल्पना सोरेन का स्वागत किया.

…इसलिए सबसे पहले गांडेय की जनता से आशीर्वाद लेने आई : कल्पना

केराडाबर में आयोजित सभा को संबोधित करते हुए कल्पना सोरेन ने कहा कि गांडेय की धरती उनके ससुर दिशोम गुरु शिबू सोरेन की कर्मभूमि रही है, इसलिए वह सबसे पहले गांडेय की जनता से आशीर्वाद लेने पहुंचीं हैं. श्रीमती सोरेन केंद्र की भाजपा सरकार पर जमकर बरसीं.

  • पूर्व सीएम हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन गांडेय के दो दिवसीय दौरे पर पहुंचीं
  • जगह-जगह झामुमो कार्यकर्ताओं ने कल्पना मुर्मू सोरेन का किया स्वागत
  • केराडाबर गांव में जनसभा को किया संबोधित
  • गिरीश चंद्र किस्कू के समाधि पर किया पुष्प अर्पित

हेमंत सोरेन को साजिश के तहत भाजपा ने जेल भेजा

हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन ने कहा कि जिस प्रकार अंग्रेज और महाजन लोग पूर्व में लोगों को शोषण करते थे, उसी प्रकार वर्तमान समय में भाजपा सरकार सभी वर्गों का शोषण कर रही है. उन्होंने कहा कि भाजपा के लोग अच्छी तरह जानते थे कि हेमंत सोरेन के रहते झारखंड में कमल फूल नहीं खिल पायेगा, इसलिए साजिश के तहत हेमंत सोरेन को जेल भेजने का काम किया. कहा कि राज्य और गांडेय की जनता वोट डालकर इसका बदला लेगी.

Also Read : गिरिडीह पहुंचीं हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन, बेंगाबाद में हुआ भव्य स्वागत

चुनाव प्रचार में लुभावने सपने दिखाने वालों से बचें

कल्पना सोरेन ने अपने संबोधन में कहा कि पिछले चार सालों में राज्य सरकार ने जनता के हित में कई योजनाओं को धरातल पर उतारा है. राज्य सरकार ने स्कूली बच्चों के लिए योजना चलायी और बुजुर्गों के लिए सर्वजन पेंशन योजना शुरू की. उन्होंने कहा कि चुनावी मौसम शुरू हो चुका है. कई लोग आपके पास पहुंचकर लुभावने सपने दिखाने का काम करेंगे. लेकिन आप सोच-समझकर अपना नेता चुनें.

सभा में ये थे मौजूद

सभा को राज्यसभा सदस्य डाॅ सरफराज अहमद, गिरिडीह विधायक सुदिव्य कुमार सोनू, टुंडी विधायक मथुरा प्रसाद महतो, पूर्व विधायक जयप्रकाश वर्मा, झामुमो के जिलाध्यक्ष संजय सिंह, पूर्व जिप सदस्य हीरालाल मुर्मू , झामुमो के जिला महासचिव महालाल सोरेन, झारखंड आंदोलनकारी जोन मुर्मू, बीस सूत्री उपाध्यक्ष मो अकबर समेत कई ने संबोधित किया. इससे पूर्व फुलजोरी में मुखिया तहीरन खातून, मो. सुलेमान आदि ने उनका स्वागत किया.

Also Read : झारखंड के पूर्व सीएम हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन 20 मार्च से गांडेय विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर, उपचुनाव को लेकर करेंगी मंत्रणा

कल्पना सोरेन ने गिरीश चंद्र किस्कू की समाधि पर किया माल्यार्पण

श्रीमती सोरेन ने स्व गिरीश चंद्र किस्कू की समाधि पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी. कल्पना सोरेन का जगह-जगह भव्य स्वागत किया गया. इस दौरान 20 सूत्री अध्यक्ष ध्रुवदेव पंडित, जिप सदस्य हिंगामुनि मुर्मू, बैजनाथ राणा, हलधर राय, भैरव प्रसाद वर्मा, सनातन चौड़े, दशरथ किस्कू, अरुण पाठक, दिलीप मंडल, बबली मरांडी, भागवत सिंह, मो. मकसूद, मो मुश्ताक समेत कई मौजूद थे.

Table of Contents

संबंधित खबर और खबरें

यहां गिरिडीह न्यूज़ (Giridih News) , गिरिडीह हिंदी समाचार (Giridih News in Hindi), ताज़ा गिरिडीह समाचार (Latest Giridih Samachar), गिरिडीह पॉलिटिक्स न्यूज़ (Giridih Politics News), गिरिडीह एजुकेशन न्यूज़ (Giridih Education News), गिरिडीह मौसम न्यूज़ (Giridih Weather News) और गिरिडीह क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version