Giridih News :भाजपा नेता ने की अनुमंडल स्तरीय अस्पताल को चालू करने की मांग

Giridih News :भाजपा डोरंडा मण्डल अध्यक्ष राजू पांडेय ने बुधवार को खोरीमहुआ अनुमंडल कार्यालय के बगल डोरंडा में बन कर तैयार हो चुके अनुमंडल स्तरीय अस्पताल में स्वास्थ्य सेवाओं को जल्द चालू करने की मांग की है. इसे लेकर उन्होंने गिरिडीह सिविल सर्जन एसपी मिश्रा को ज्ञापन सौंपा है.

By PRADEEP KUMAR | June 4, 2025 11:50 PM
an image

भाजपा डोरंडा मण्डल अध्यक्ष राजू पांडेय ने बुधवार को खोरीमहुआ अनुमंडल कार्यालय के बगल डोरंडा में बन कर तैयार हो चुके अनुमंडल स्तरीय अस्पताल में स्वास्थ्य सेवाओं को जल्द चालू करने की मांग की है. इसे लेकर उन्होंने गिरिडीह सिविल सर्जन एसपी मिश्रा को ज्ञापन सौंपा है. भाजपा नेता श्री पांडेय ने कहा कि डोरंडा में एक वर्ष पूर्व करोड़ों रुपए की लागत से अस्पताल बनकर तैयार है. अस्पताल में करोड़ रुपये के उपकरण और साज-सज्जा खरीदी गयी जो वर्षों से बेकार पड़े हैं. बताया कि पांच प्रखंडों के लाखों लोगों को अनुमंडल क्षेत्र में चिकित्सा सुविधाओं के अभाव में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. गंभीर मरीजों और गर्भवती महिलाओं को इलाज के लिए लंबी दूरी तय करनी पड़ती है. अक्सर इलाज के अभाव में रास्ते में ही मरीजों की मौत हो जाती है. उन्होंने कहा कि यहां के गरीब लोगों को इलाज के लिए अपनी जमीन बेचनी पड़ती है. पैसे की कमी के कारण वे बड़े शहरों में इलाज नहीं करा पाते और कई बार समय पर इलाज न मिलने से असमय मौत हो जाती है. सरकार इस गंभीर समस्या का शीघ्र समाधान करे ताकि क्षेत्र के गरीब एवं वंचित नागरिकों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिल सकें. कहा कि अस्पताल को 15 दिन के अंदर चालू नहीं होने पर जनभावना को देखते हुए क्षेत्र के ग्रामीणों के सहयोग से बड़ा आंदोलन करने के बाध्य होंगे जिसकी सारी जवाबदेही विभाग की होगी.

संबंधित खबर और खबरें

यहां गिरिडीह न्यूज़ (Giridih News) , गिरिडीह हिंदी समाचार (Giridih News in Hindi), ताज़ा गिरिडीह समाचार (Latest Giridih Samachar), गिरिडीह पॉलिटिक्स न्यूज़ (Giridih Politics News), गिरिडीह एजुकेशन न्यूज़ (Giridih Education News), गिरिडीह मौसम न्यूज़ (Giridih Weather News) और गिरिडीह क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version