Giridih News: जिलेभर में भाजपाइयों ने राज्य सरकार के खिलाफ निकाला आक्रोश मार्च

Giridih News: भ्रष्टाचार, गिरती कानून व्यवस्था, खनिज संपदाओं की लूट एवं सरकारी योजनाओं की विफलता के खिलाफ भाजपा ने मंगलवार को जिले के विभिन्न प्रखंड कार्यालयों के समक्ष आक्रोश प्रदर्शन किया. इसी कड़ी में गिरिडीह सदर प्रखंड कार्यालय के समक्ष भाजपाइयों ने प्रदर्शन किया. इस दौरान राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गयी.

By MAYANK TIWARI | June 25, 2025 12:51 AM
an image

भाजपा जिलाध्यक्ष महादेव दुबे ने कहा कि इस प्रदर्शन के माध्यम से हमलोग हेमंत सरकार को चेताने के लिए आये हैं. इस सरकार ने जनता से जो वादा किया उसे पूरा नहीं किया गया है. सरकारी कार्यालयों में भ्रष्टाचार का बोलबाला है. दुर्भाग्य की बात यह है कि मृत्यु प्रमाण पत्र में भी पैसा लिया जाता है. कहा कि जिले में स्वास्थ्य व्यवस्था लचर हो गई है. शैक्षणिक व्यवस्था खराब रहने के कारण बच्चे परेशान हैं. किसानों से पिछली बार खरीदी गई धान का पैसा नहीं मिल पाया है. अभी खेती का समय है परंतु बीज उपलब्ध नहीं हो पा रहा है. भाजपा जिला मंत्री रंजीत राय ने कहा कि हेमंत सरकार ने युवाओं के साथ अन्याय करने का काम किया है. कहा कि स्थानीय नीति, बेरोजगारी भत्ता, भाषा के नाम पर युवाओं को बरगलाने का काम किया गया है.

हर मोर्चे पर विफल है राज्य सरकार : विनय सिंह

इस मौके पर भाजपा नेता विनय कुमार सिंह ने कहा कि राज्य की हेमंत सरकार हर मोर्चे पर विफल साबित हो रही है. उन्होंने कहा कि इस सरकार के कार्यकाल में भ्रष्टाचार का बोलबाला है. बगैर नजराना दिये सरकारी कार्यालयों में जनता का काम नहीं हो रहा है. खनिज संपदाओं के अलावे जमीन की लूट मची हुई है. जनता की समस्याओं का समाधान नहीं हो पा रहा है. श्री सिंह ने कहा कि वर्षों से सीसीएल गिरिडीह क्षेत्र में निवास करने वाले लोगों को भूस्वामित्व का प्रमाण पत्र नहीं मिल रहा है. इस वजह से यहां पर रहने वाले लोग जाति, आवासीय प्रमाण पत्र के लिए परेशान हैं. कहा कि मुफस्सिल क्षेत्र के लोग प्रदूषण की समस्या से त्रस्त हैं. बिजली-पानी की समस्या से लोगों को जूझना पड़ रहा है. सदर अस्पताल की लचर व्यवस्था का खामियाजा मरीजों को भुगतना पड़ता है. कहा कि नगर निगम का चुनाव नहीं होने से जन समस्या हल नहीं हो पा रही है. किसानों को समुचित सिंचाई योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है. उन्होंने कहा कि अगर भ्रष्टाचार पर अंकुश नहीं लगा और जनता की समस्या का समाधान नहीं हुआ तो जोरदार आंदोलन होगा. गैर मजरूआ खास जमीन की रजिस्ट्री पर लगी रोक जनता के भूमि अधिकारों का हनन है.

बीडीओ को सौंपा गया 10 सूत्री ज्ञापन

प्रदर्शन के पश्चात डीसी के नाम बीडीओ को दस सूत्री ज्ञापन सौंपा गया. ज्ञापन के जरिये राज्य में व्याप्त भ्रष्टाचार पर रोक लगाने, पेपर लीक मामले में दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने, अबुआ आवास के नाम पर भ्रष्टाचार पर रोक लगाने, थाना, प्रखंड एवं अंचल कार्यालय को भ्रष्टाचार मुक्त करने, बालू, कोयला व पत्थर की लूट पर रोक लगाने, किसानों के लिए खाद बीज की व्यवस्था करने, घुसपैठियों को चिन्हित कर राज्य से बाहर भेजने आदि मांग शामिल है.

ये थे मौजूद

प्रदर्शन कार्यक्रम के दौरान इनके अलावे जिला महामंत्री संदीप डंगेच, सुभाषचंद्र सिन्हा, प्रकाश सेठ, शालिनी बैसखियार, संगीता सेठ, युवा मोर्चा प्रदेश मंत्री संजीव कुमार, निर्भय सिंह, मुकेश जालान, रंजीत राय, सुरेश प्रसाद मंडल, कामेश्वर पासवान, भागीरथ मंडल, राजेश गुप्ता, मनोज संगई, सिंकू सिन्हा, खीरोधर दास, रंजन सिन्हा, अनूप सिन्हा, संजीत सिंह पप्पू, सदानंद प्रसाद वर्मा, प्रकाश दास, पवन कंधवे, प्रो. दिनेश मुर्मू, राजेश जायसवाल, संत कुमार लल्लू, विक्की कुमार, श्यामाकांत तिवारी, बबलु दास सहित कई भाजपाई मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां गिरिडीह न्यूज़ (Giridih News) , गिरिडीह हिंदी समाचार (Giridih News in Hindi), ताज़ा गिरिडीह समाचार (Latest Giridih Samachar), गिरिडीह पॉलिटिक्स न्यूज़ (Giridih Politics News), गिरिडीह एजुकेशन न्यूज़ (Giridih Education News), गिरिडीह मौसम न्यूज़ (Giridih Weather News) और गिरिडीह क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version