स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) अंतर्गत पेयजल व स्वच्छता प्रमंडल की ओर से जागरूकता अभियान चुप्पी तोड़ो, स्वस्थ रहो कार्यक्रम प्रदेश स्तर पर 28 मई से शुरू हो गया. गुरुवार को जमुआ प्रखंड के खरगडीहा में जल सहिया हेमंती देवी की अगुवाई में अभियान चलाया गया. मौके पर ग्रामीण महिलाओं को स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) पेयजल स्वच्छता प्रमंडल द्वारा दिये गये निर्देश की जानकारी दी गयी. कहा कि यह अभियान 11 जून तक चलेगा. इसका उद्देश्य महिलाओं एवं किशोरियों के बीच माहवारी स्वच्छता प्रबंधन को लेकर जागरुकता अभियान चलाया जाना है.
संबंधित खबर
और खबरें