
डीएवी पब्लिक स्कूल सीसीएल गिरिडीह के एटीएल सभागार में शनिवार ले दो दिवसीय क्षमता संवर्धन शिविर की शुरुआत हुई. इसका मुख्य विषय किशोरावस्था शिक्षा है. शिविर सीबीएसई सेंटर ऑफ एक्सीलेंस पटना के तत्वाधान में हो रहा है. शिविर में सीबीएसई सेंटर ऑफ एक्सीलेंस के रिसोर्स पर्सन नीता दास व प्रदीप कुमार सिन्हा हैं. सेंटर निदेशक विद्यालय के प्राचार्य ओमप्रकाश गोयल ने दोनों का स्वागत किया. उद्घाटन प्राचार्य, रिसोर्स पर्सन, विद्यालय के सुपरवाइजरी हेड शबाना रब्बानी व विश्वनाथ घोषाल ने किया. श्री गोयल ने कहा कि किशोरावस्था शिक्षा का अर्थ किशोरों को उनके शारीरिक, मानसिक, सामाजिक और भावनात्मक विकास के लिए आवश्यक ज्ञान और कौशल प्रदान करना है. किशोरावस्था शिक्षा किशोरों के स्वस्थ जीवनशैली व सकारात्मकता के लिए आवश्यक है. शिक्षकों का भी दायित्व है कि उनमें होने वाले बदलावों को सकारात्मक रूप से लें, ताकि किशोर उनसे दूर ना होकर जुड़ें. प्राचार्य ने शिक्षकों से कहा कि किशोरों को भविष्य के लिए तैयार करना है. दोनों रिसोर्स पर्सन ने कहा कि किशोरों को वास्तविकता से रूबरू कराते हुए उनमें होने वाले बदलावों को समझे और उन्हें जिम्मेदार नागरिक बनने में मदद करने का कार्य करें. संचालन शबाना रब्बानी ने किया. समापन रविवार को होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है