प्राप्त जानकारी के अनुसार बगोदर से अटका की ओर जा रही एक कार जीटी रोड संतुरपी के समीप असंतुलन बिगड़ जाने से पलट गयी. घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जुट गयी. घटना की सूचना बगोदर पुलिस को मिलते ही थाना प्रभारी विनय कुमार यादव घटनास्थल पर पहुंचे, और घायलों को इलाज के लिए बगोदर ट्रामा सेंटर भेजा. वहां घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए अन्यत्र रेफर कर दिया गया. घायलों में संजीव झा और उनकी पत्नी मीना झा शामिल हैं. जो कि कार संख्या (जेएच 09 ए ई-1730) से बोकारो के चंद्रपुरा से अपने पैतृक घर बिहार जा रहे थे. तभी दिल्ली- कोलकाता नेशनल हाईवे पर संतुरपी के समीप असंतुलित होकर कार दुर्घटनाग्रस्त हो गयी.
संबंधित खबर
और खबरें