Giridih News: तोड़फोड़-पत्थरबाजी मामले में 15 नामजद समेत 250 अज्ञात पर प्राथमिकी

Giridih News: रजिस्टर टू की कॉपी की मांग को लेकर किजपा के धरने के दौरान पत्थरबाजी का मामला

By MANOJ KUMAR | April 29, 2025 11:21 PM
feature

Giridih News: रजिस्टर टू की मांग को लेकर बीते सोमवार को तिसरी प्रखंड सह अंचल कार्यालय में हुई तोड़फोड़, पत्थरबाजी के मामले में बीडीओ मनीष कुमार ने तिसरी थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. प्राथमिकी में सरकारी कार्य में बाधा, अधिकारियों के ऊपर जानलेवा हमला करने, अधिकारियों और कर्मियों को घायल करने, अंचल अधिकारी अखिलेश प्रसाद को बंधक बनाकर उनके साथ मारपीट और अभद्र व्यवहार करने, सरकारी वाहनों को क्षतिग्रस्त करने, जलाने का प्रयास करने आदि को लेकर 15 नामजद व करीब 250 अज्ञात धरनार्थियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. तिसरी थाना प्रभारी के नाम दिये गये आवेदन में बीडीओ ने कहा है कि बीते 28 अप्रैल को लगभग साढ़े दस बजे जब वे अपने आवास से कार्यालय जाने के लिए निकलने वाले थे, तभी कार्यालय से फोन आया कि रजिस्टर टू की मांग को लेकर धरने पर बैठे किजपा के अध्यक्ष अवधेश राय, भागीरथ राय और नीलम देवी के नेतृत्व में किजपा के सदस्यों ने अंचल अधिकारी को उनके ही चेंबर के अंदर व बाहर से ताला बंद कर बंधक बना लिया है इसके अलावा उनके साथ मारपीट व दुर्व्यवहार किया जा रहा है. वहीं करीब 250 की संख्या में धरनार्थियों ने बाहर से भी मुख्य गेट पर ताला जड़ दिया है. इसके बाद बीडीओ ने तिसरी थाना प्रभारी को सूचना दी और शीघ्र ही कार्यालय जाने को कहा. बीडीओ ने बताया कि इसके बाद वे पुलिस बल और महिला पुलिस के साथ अंचल कार्यालय पहुंचे. धरनार्थी हो-हल्ला कर रहे थे और मेन गेट पर ताला लगा हुआ था. इसके बाद बीडीओ ने बतौर दंडाधिकारी कर्मियों को ताला तोड़ने को कहा और फिर ताला तोड़वाने के बाद अंचल अधिकारी के कमरे के पास गये. वहां अंदर से ताला बंद था और किजपा के अधिकारी और कई सदस्य अंचल अधिकारी से चिल्लाकर अभद्र व्यवहार कर रहे थे. लॉक तुड़वाया गया तो देखा किजपा के अध्यक्ष अवधेश सिंह, भागीरथ राय, नीलम देवी समेत कई लोग वहां थे.

प्रदर्शनकारियों के हमले में कई अधिकारी हुए हैं घायल :

एफआइआर में इन लोगों को किया गया है नामजद :

तिसरी थाना में दर्ज एफआइआर में नामजद 15 लोगों में किजपा के अध्यक्ष अवधेश सिंह, भागीरथ राय, नीलम कुमारी, खुशबू देवी, जहांगीर अंसारी, अफसर खां, विक्रम मुर्मू, मुंशी मुर्मू, छोटू हेम्ब्रम, सुमनी सोरेन, मालती देवी, केशिया देवी, अलिजा वेथ मुर्मू, मसोमात ललिया आदि शामिल हैं.

सीओ के पोषित अपराधियों ने की पत्थरबाजी, आंदोलन जारी रहेगा : किजपा :

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां गिरिडीह न्यूज़ (Giridih News) , गिरिडीह हिंदी समाचार (Giridih News in Hindi), ताज़ा गिरिडीह समाचार (Latest Giridih Samachar), गिरिडीह पॉलिटिक्स न्यूज़ (Giridih Politics News), गिरिडीह एजुकेशन न्यूज़ (Giridih Education News), गिरिडीह मौसम न्यूज़ (Giridih Weather News) और गिरिडीह क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version