मुफस्सिल थाना क्षेत्र के हरसिंगरायडीह में पानी लेने को लेकर शुरू हुआ विवाद मारपीट व लूटपाट में बदल गया. मुफस्सिल थाना पुलिस ने आठ लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है. प्राथमिकी हरसिंगरायडीह निवासी शिवनंदन तुरी की पत्नी मनिता देवी ने दर्ज करायी है. मनिता ने अपने आवेदन में बताया कि 11 जून की शाम करीब चार बजे वे सरकारी नल से पानी भरने गयी थी. इसी दौरान गोतिया दशरथ तुरी, चांदनी देवी, खुशिया देवी, पेमिया देवी, रीना देवी, सीता कुमारी, पूजा कुमारी और सुनील कुमार वहां पहुंचे और उन्हें नल से पानी नहीं लेने की धमकी देने लगे. जब उसनेइसका विरोध किया, तो सभी ने मिलकर उनके साथ गाली-गलौज करते हुए मारपीट शुरू कर दी. इसके बाद शुक्रवार को सभी आरोपी उसके घर में घुस गये और बक्सा से 30 हजार रुपये नकद, जेवरात और बर्तन आदि लेकर चले गए. जब उनके पति शिवनंदन तुरी को इसकी जानकारी मिली और वह अपना काम छोड़कर घर पहुंचे, तो उनके साथ भी मारपीट की गयी. मुफस्सिल थाना प्रभारी श्याम किशोर महतो ने बताया कि पीड़िता के आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर जांच की जा रही है. जांच के बाद दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी.
संबंधित खबर
और खबरें